यंत्र इंडिया लिमिटेड ने भारतीय युवाओं के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 3883 पदों की भर्ती निकाली हैं। इन पदों के तहत आईटीआई के 2498 और नॉन-आईटीआई के 1385 पदों को भरा जायेगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति इंडियन ऑर्डिनेंस और ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्रियों में की जायेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 नवंबर 2024 थी। जिसे आगे बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आईटीआई पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके अलावा नॉन आईटीआई पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को गणित और विज्ञान में से प्रत्येक में कम से कम 40% अंकों और कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु ट्रेड के अनुसार 14 एवं 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
नॉन-आईटीआई पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपए प्रतिमाह और एक्स आईटीआई (आईटीआई पास) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए एवं जीएसटी का भुगतान करना है, वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपए व जीएसटी जमा करना है।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है।
- आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- ITI सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया
जो भी इच्छुक युवा इस जोब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भर लें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अभ्यर्थी फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
निष्कर्ष – यंत्र इंडिया लिमिटेड जोब भर्ती
हमने आपको यंत्र इंडिया लिमिटेड की जोब भर्ती के बारे में जानकारी दी है। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www. theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।