मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कई सारी योजनाओं की शुरुआत की थी। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को फ्री स्कूटी और लैपटॉप दिया जाता है। मध्यप्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के शासन काल में भी राज्य में पहले से संचालित ऐसी लाभदायक योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जिसके तहत अब मोहन यादव जी खुद राज्य के कक्षा 10वीं और 12वीं के होनहार छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्कूटी वितरित करेंगे।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि लाभार्थी छात्रों को डायरेक्ट बैंक खाते में प्रदान की जाती है। जिसका उपयोग लैपटॉप खरीदने के लिए किया जा सकता है।
एमपी फ्री स्कूटी योजना
इस योजना के जरिए एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाती है। एमपी फ्री स्कूटी योजना का लाभ मेरिट के आधार पर दिया जाता है।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना का लाभ परीक्षाओं के परिणाम के बाद दिया जाएगा। इस प्रकार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करेगी और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य
एमपी फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना हेतु योग्यताएं
मध्यप्रदेश के जो भी इच्छुक छात्र छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्र मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% अंक और सामान्य श्रेणी के छात्रों को 85% या इससे अधिक अंक लाना जरूरी है।
- आवेदक छात्र छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 60000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एमपी फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री स्कूटी एवं लैपटॉप योजना में आवेदन वैसे तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। लेकिन, यदि जिस स्कूल में पढ़ाई करते हैं, वहां पर उपस्थित शिक्षकों द्वारा आपका आवेदन सहायक दस्तावेजों की मदद से इन योजनाओं के लिए पंजीकृत किया जाना चाहिए। इसलिए आप अपने स्कूल के शिक्षकों की मदद से ही आवेदन कर सकते हैं।