Breaking News
Home / Initiatives / Center / डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023: दिल्ली में घर बनाने का सपना पूरा होगा-

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023: दिल्ली में घर बनाने का सपना पूरा होगा-

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023:

   कई लोगों का किसी बड़े शहर में अपना घर बनाने का सपना होता है। उसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है।दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिसंबर 2023 में कठपुतली कॉलोनी में अपनी पुनर्विकास परियोजना की एक नई समय सीमा निर्धारित की है। दिल्ली के अंदर डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 जल्दी शुरू हो रही है। अधिकांश संरचनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
   डीडीए दिल्ली राज्य के अंदर सालों से काम कर रहा है। हर साल की तरह इस साल भी डीडीए के द्वारा, दिल्ली के अंदर डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 में शुरू होने वाला है।जो कि यह कई केटेगरी के होंगे “लग्जरी, पेंट हाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी कवर के कवर” जिनको द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला आदि जगह पर रखा गया है।

पहले आओ पहले पाओ पर लग सकती है रोक:

  इच्छुक व्यक्तियों को किसी भी समय डीडीए फ्लैट खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए डीडीए ने यह योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। डीडीए पुरानी स्कीम के तहत कुछ महीनों के लिए चल रही ‘पहले आओ पहले पाओ’ स्कीम को बंद कर सकता है। तथा इस स्कीम में 16 हजार फ्लैट्स हैं, जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से बुक करवा सकते हैं। इसलिए कन्फ्यूजन से बचने के लिए डीडीए इस स्कीम को कुछ समय के लिए बंद करने पर विचार कर रहा है। इन नए फ्लैट्स के साथ ही अब डीडीए के बिना बिके फ्लैट्स की संख्या बढ़कर 40 हजार हो गई है।

सबसे ज्यादा फ्लैट इस इलाके में:

डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, स्कीम में आ रहे ज्यादातर फ्लैट्स नरेला सब-सिटी में होंगे। इसके अलावा द्वारका, सिरसपुर आदि के फ्लैट्स भी इस स्कीम में शामिल होंगे। डीडीए के अधिकारी के अनुसार, अभी फ्लैट्स की कीमतें तय नहीं की गई हैं। स्कीम से पहले इनकी कीमतें बता दी जाएंगी। लेकिन फ्लैट्स का ड्रॉ कंप्यूटर के जरिए किया जाएगा।लोगों को इस स्कीम के बारे में बताने के लिए डीडीए इस स्कीम का व्यापक प्रचार भी करेगा। डीडीए की कुछ पुरानी स्कीम के फ्लैट्स महंगे हैं।  लोकेशन की कनेक्टिविटी अच्छी न होने की वजह से नहीं बिक पा रहे हैं। डीडीए ने इन फ्लैट्स को बेचने के लिए यहां सुविधाएं बढ़ाने की योजना पर काम शुरू किया है। डीडीए के अनुसार, इन फ्लैट्स के आसपास सड़कों की हालत में सुधार किया जा रहा है। वहां पानी की लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट सुविधा में सुधार किया जा रहा है।

डीडीए ने आवास योजनाओं की फर्जी URL के इस्तेमाल को लेकर आगाह किया:

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डीडीए आवास योजनाओं के नाम पर जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फर्जी URL के बारे में जनता को आगाह किया है। दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध एवं आर्थिक अपराध शाखा को कई शिकायतें मिलने के बाद प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्राधिकरण ने बयान में कहा है कि जनता को ऐसे धोखेबाज लोगों से सावधान रहना चाहिए तथा अपनी चुनी हुई योजना में आवेदन करने के लिए केवल डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

 योजना के लाभ:

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, डीडीए आवास योजना के लाभ इस प्रकार हैं।

  • LIG और EWS कैटेगरी के लिए ब्याज पर 6.5% सालाना की सब्सिडी, यानी 6 लाख रुपए तक का लोन।
  • MIG-1 कैटेगरी को ब्याज पर 4% प्रति वर्ष की सब्सिडी, यानी 5 लाख रुपये तक का लोन।
  • MIG-2 कैटेगरी को ब्याज पर 3% सालाना की सब्सिडी, यानी 12 लाख रुपये तक का लोन।
  • EWS कैटेगरी के लाभार्थियों को नए आवास निर्माण या घर में कुछ नया बनवाने के लिए 1.5 लाख रुपये तक की केंद्रीय सहायता।
  • लाभार्थी अपने ऋण खातों में ब्याज सब्सिडी प्राप्त करता है।
  • अधिकतम 20 वर्षों का लाभ।

डीडीए आवास योजना की विशेषताएं:

  • हाउसिंग यूनिट या फ्लैटों को दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा रियायती मूल्य पर पेश किया जा रहा है।
  • फ्लैट के आवंटन एवं कब्ज़े की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।
  • पात्रता मानदंड को पूरा करने पर आवेदक इस योजना के तहत लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
  • डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 परियोजना को रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित चौथे चरण से भी लाभ होगा।
  • परियोजना के पास हाल ही में उद्घाटन किया गया फ्लाईओवर रोड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

योजना हेतु योग्यताएं:

डीडीए हाउसिंग स्कीम का उद्देश्य किफायती कीमत पर हाउसिंग यूनिट उपलब्ध कराना है। इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर पति और पत्नी दोनों अलग-अलग आवेदन करते हैं, तो उनमें से केवल एक को फ्लैट आवंटित किया जायेगा।
  • आवेदक या संयुक्त आवेदक की व्यक्तिगत आय प्रति वर्ष 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, और घरेलू आय प्रति वर्ष 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास PAN नंबर होना चाहिए।

 आवश्यक दस्तावेज:

     इस स्कीम में आवेदन करने के लिए, निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ।

  • पैन कार्ड
  •  पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • EWS श्रेणी के लिए आय प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक कॉपी
  •  शपथ पत्र

डीडीए आवास योजना 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया:

  1. इच्छुक व्यक्ति सभी जरुरी विवरण जैसे पॉकेट का आकार, फ्लैटों की लेआउट योजना, स्थान ऑनलाइन https://eservices.dda.org.in/ पर देख सकते हैं।
  2. भुगतान की गई आवेदन राशि को फ्लैट की लागत के अनुसार समायोजित किया जाएगा लेकिन आवेदन सरेंडर/रद्द करने के मामले में इसे वापस नहीं किया जाएगा।
  3. इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उनके पास ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अलग से फ्लैट बुक करने का विकल्प होगा।
  4. जब कोई व्यक्ति किसी विशिष्ट फ्लैट का ऑनलाइन चयन करता है, तो उसे “आवेदन राशि” ऑनलाइन जमा करने हेतु उचित समय अर्थात 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 30 मिनट की अवधि के दौरान फ्लैट अन्य व्यक्तियों द्वारा चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। आवेदन राशि का भुगतान करने के बाद, फ्लैट उस आवेदक के लिए आरक्षित हो जाता है।

About The Indian Iris

One comment

  1. excellent site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *