Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / पीएम वाणी योजना: अब देश भर में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सुविधा देगी मोदी सरकार-

पीएम वाणी योजना: अब देश भर में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सुविधा देगी मोदी सरकार-

मोदी सरकार देश के नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम वाणी योजना(प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव ) की शुरुआत की गयी है।
अब लोगों को कोई भी महंगा डाटा प्लान लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस योजना के माध्यम से फ्री वाई फाई द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एक ऐसी स्कीम है जो वाई फाई में क्रांति लेकर आएगी।
जिससे नागरिक आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के जरिये कहीं पर भी वाई फाई कनेक्ट कर सकते है। इससे आपको ज्यादा स्पीड वाला नेटवर्क भी मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत कई इलाकों में वाईफाई  मिलना भी शुरू हो गया है।

पीएम वाणी योजना

इस योजना के अंतर्गत देश के ऐसे स्थानों पर सरकार द्वारा वाईफाई उपलब्ध करवाया जाएगा, जो स्थान सार्वजनिक स्थानों के तौर पर प्रचलित हैं, ताकि ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों को अथवा वहां से गुजरने वाले लोगों को नि:शुल्क वाईफाई प्राप्त हो सके, जिसके द्वारा वह ऑनलाइन इंटरनेट चला सके।

पहले के समय की तरह गली या चौराहे पर लगे टेलीफोन बूथ ( PCO ) की तरह अब ऐसे PDO बनाये जायेंगे जो कि एक छोटी दुकान या CSC केंद्र भी हो सकते है। जिसके माध्यम से नागरिकों तक वाई फाई की सुविधा पहुचांयी जाएगी। जिसमें वाई फाई का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के पैसे या लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

जिसको भी को इंटरनेट चाहिए होगा उसे योजना में शामिल प्लान लेना होंगे। यह प्लान 1 महीने, 1 दिन, 1 सप्ताह, या 1 घंटे का होगा। आपको जितने समय के लिए इंटरनेट चाहिए होगा तो आप उस हिसाब से प्लान का कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम वाणी योजना का मुख्य उद्देश्य 

मोदी सरकार की पीएम वाणी योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोगों तक वाई-फाई के जरिए इंटरनेट पहुंच सके ताकि हमारे देश में रहने वाले हर व्यक्ति को इंटरनेट चलाने का मौका मिले और इंटरनेट के द्वारा वह अपनी मनचाही जानकारियों को सर्च कर सके या फिर अपने ऑनलाइन बिजनेस को चला सके।

इस योजना के उद्देश्य में सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना भी शामिल किया हुआ है। देश में इंटरनेट प्लान सस्ते होने के बावजूद भी बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके क्षेत्र में अभी भी इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं आती है।

इसलिए मोदी सरकार ने सामान्य लोगों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने के लिए पीएम वाणी योजना की शुरुआत की है। योजना की वजह से देश में तेजी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी। साथ ही बिजनेस करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा और रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी।

योजना के तहत PDO किस तरह से करेगा काम

सरकार नागरिकों के लिए आने वाले तीन सालों के अंदर PDO लगवा देगी। देश में कुल 1 करोड़ पब्लिक डाटा ऑफिस लगाए जायेंगे। अगर कोई भी नागरिक अपनी दुकान या गली में PDO लगाता है तो उसे जितने दिन का नेट इस्तेमाल करना है उतने दिन का कूपन लेना होगा।

इस कूपन का रेट 2 रुपये से 20 रुपये तक होगा। इन कूपन के माध्यम से नागरिक इंटरनेट जल्दी एक्सेस कर पाएंगे और वह अच्छी स्पीड से नेट का प्रयोग भी कर पाएंगे। दूर संचार विभाग द्वारा कई ऐसे एप बनाये जायेंगे जिसके माध्यम से PDO तक इंटरनेट पहुंचाया जायेगा जिससे नागरिक मुफ्त वाई-फाई का प्रयोग कर सकेंगें।

योजना का लाभ एवं विशेषताएं 

मोदी सरकार द्वारा संचालित पीएम वाणी योजना के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के सभी मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सरकार द्वारा वाईफाई लगावाया जाएगा।
  • वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पैसे नहीं देने होंगे। वाईफाई बिल्कुल मुफ्त में लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • फ्री वाईफाई की वजह से सामान्य जनता को तो फायदा होगा ही, इसके अलावा ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। जब फ्री इंटरनेट प्राप्त होगा तो ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए लोग प्रेरित होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश में डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना का क्रियान्वयन करवाने के लिए सरकार के द्वारा पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक डाटा सेंटर ओपन किए जाएंगे।
  • सार्वजनिक डाटा सेंटर ओपन करने के लिए किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस या फिर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
  • पब्लिक डाटा सेंटर ओपन करने के लिए प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है।

 योजना हेतु योग्यताएं

पीएम वाणी योजना का लाभ उठाने हेतु नागरिकों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है।
  • योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होना चाहिए।

पीएम वाणी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस सरकारी योजना में  पंजीकरण का सिस्टम सरकार के द्वारा नहीं रखा गया है। योजना के अंतर्गत जब किसी जगह पर सरकार के द्वारा सार्वजनिक वाईफाई लगाया जाएगा, तब आप आसानी से उस सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल अपने फोन या फिर डिवाइस के माध्यम से कर सकेंगे।

संपर्क विवरण

यदि आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की और जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको योजना के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

91-80-25119898
91-11-26598700

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *