Breaking News
Home / News / राजस्थान फ्री बिजली: राज्य सरकार का तोहफा, 100 यूनिट तक सबको फ्री बिजली-

राजस्थान फ्री बिजली: राज्य सरकार का तोहफा, 100 यूनिट तक सबको फ्री बिजली-

राजस्थान में अब लोगों को 100 यूनिट तक बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। इसलिए कि सबको अब 100 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी। इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली के बिल पर किसी भी तरह का सरचार्ज, परमानेंट चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी फीस नहीं देनी होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत सभी लोगों को ही 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। अब इसका दायरा और भी बढ़ा दिया गया है। गहलोत सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा होगा।

महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता से बात करने पर फीडबैक आया है कि बिजली बिलों में मिलने वाली छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए। मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया गया है।

भुगतान राज्य सरकार द्वारा होगा

सीएम गहलोत ने मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी योजना बनाई है। इसके मुताबिक पहले 100 यूनिट बिजली फ्री रहेगी।

इसके साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और तमाम अन्य बिल माफ होंगे और इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। हालांकि ये फायदा लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में उभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

बिजली का बिल इतना आएगा

100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर

राजस्थान फ्री बिजली योजना के अनुसार 100 यूनिट तक बिजली फ्री है। इसका मतलब 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर अब उपभोक्ताओं का कोई भी बिजली का बिल नहीं आएगा।

200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर

राजस्थान सरकार की फ्री बिजली योजना के अनुसार 200 यूनिट तक वर्तमान बिल 1610 रुपए आता है। इसपर 1107 सब्सिडी दी जाएगी। इसका मतलब अब उपभोक्ताओं का बिजली बिल 503 रुपए आएगा।

1 करोड़ 24 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा 

गहलोत सरकार की इस योजना इस का फायदा 1 करोड़ 24 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। प्रदेश में 1 करोड़ 4 लाख उपभोक्ता हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो इनका बिजली का बिल अब जीरो हो जाएगा।

101 यूनिट से 200 यूनिट वाले बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 11 लाख है। 200 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल वाले उपभोक्ता 9 लाख तक हैं।

राजस्थान में चुनाव, लोगों को लुभाने की कोशिश

इस योजना को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।  इसी साल आने वाली नवंबर और दिसंबर महीने में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी  फ्री बिजली के जरिए लोगों को लाभ देकर अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रही है।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *