सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार की इस छोटी बचत योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटी के 10 साल का होने तक कभी भी खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मात्र 250 रुपए से शुरू किया जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में आप 1.5 लाख रुपए तक इसमें जमा कर सकते हैं। यह खाता बेटी के 21 साल का होने तक चालू रहता है। उच्च शिक्षा के लिए उसके 18 वर्ष का होने पर आप 50% राशि निकल सकते हैं। सरकार इस योजना पर 8% की दर से सालाना ब्याज भी देती है। साथ ही योजना के तहत आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
बालिका समृद्धि योजना
बालिका समृद्धि योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए शुरू की गई थी। इसमें बेटी के पैदा होने पर 500 रुपए मिलते हैं। इसके साथ ही जब बिटिया स्कूल जाने लगती है तो उसे सालाना स्कॉलरशिप भी दी जाती है। स्कालरशिप की यह राशि 300 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए सालाना तक होती है।
उड़ान सीबीएसई स्कॉलरशिप प्रोग्राम
उड़ान प्रोजेक्ट को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड के साथ पेश किया था। इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले बढ़ाए जाएंगे। इस योजना के तहत 11वीं में पढ़ने वाली हर छात्रा को फ्री ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। 6 लाख से कम सालाना आय वाले परिवार की बेटियों को 3% सीट का आरक्षण भी मिलता है। इसका फॉर्म सीबीएसई के वेबसाइट से भरा जा सकता है। इसके अलावा इस योजना के तहत मंत्रालय द्वारा स्टडी मैटेरियल के साथ पढ़ाई के लिए टैबलेट भी दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए एक मंच उपलब्ध करवाना है।
नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव
एसी/एसटी वर्ग की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और ड्रॉप आउट कम करने के लिए यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसके तहत 8वीं कक्षा पास कर 9वीं में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं के लिए 3000 रुपए की एफडी करा दी जाती है। वह 18 वर्ष की उम्र और 10वीं पास करने पर इसे ब्याज समेत निकाल सकती है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। इसमें बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसमें सरकार बालिका के 6वीं कक्षा में प्रवेश पर 2000 रुपए, 9वीं कक्षा के प्रवेश पर 4000 रुपए और 12 वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। इसके अलावा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बालिका के 21 वर्ष पूरे होने के बाद उसके विवाह के लिए 1 लाख रुपए का अंतिम भुगतान भी किया जाता है।
माजी कन्या भाग्यश्री योजना
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए यह योजना शुरू की गई है।इसमें लाभार्थी बेटी और उसकी मां का ज्वाइंट खाता बैंक में खोला जाता है। इस योजना के तहत बेटी को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपए का ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है।