पीएम दक्ष योजना
सन् 2021 में 5 अगस्त को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री मानवेंद्र कुमार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े समुदाय और सफाई करने वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा।
पीएम दक्ष योजना 2023 के अंतर्गत ऐसे लोगों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी तक तकरीबन 50000 युवाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।
पीएम दक्ष योजना के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे ज्यादा होगी, उन्हें सरकार के द्वारा 1000 से लेकर के 3000 रुपए तक स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा। जब अभ्यर्थी का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा तो उन्हें एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों के मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद उन्हें प्लेसमेंट भी दी जाएगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना में शामिल युवाओं को छोटी अवधि या फिर लंबी अवधि का प्रशिक्षण प्रदान करना ही पीएम दक्ष योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि जब योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा तो उनके कौशल विकास के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी।
जिन लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा वह लोग अपने कौशल के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त करके अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सकेंगे। ऐसा करने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठेगा। इस योजना के तहत दिया जाने वाला प्रशिक्षण निःशुल्क उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा।
पीएम दक्ष योजना के लाभार्थी
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नागरिक
- पिछड़े वर्ग के नागरिक
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक
- डिनोटिफाइड, नोमेडिक एवं सेमी नोमेडिक
- सफाई कर्मचारी
पीएम दक्ष योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- अभी तक इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 50000 युवाओं को सरकार के द्वारा लाभ पहुंचाया जा चुका है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा समुदाय और सफाई करने वाले कर्मचारियों को मुख्य रूप से इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
- सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 5 मिनट के अंदर ही योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में जिन लोगों का नाम लाभार्थी के तौर पर शामिल किया जाएगा उन लोगों को उनके घर के पास मौजूद प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा।
- सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने ली है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो तकरीबन 80% तक की उपस्थिति अल्पकालीन अथवा दीर्घकालिक प्रशिक्षण में देते हैं उन्हें हर महीने 1000 रुपए से लेकर के 1500 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।
- री स्किलिंग/अप स्किलिंग में 80 % या फिर उससे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को 3000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
पीएम दक्ष योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम के क्षेत्र
- अपैरल सेक्टर
- पेट्रोकेमिकल सेक्टर
- इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर
- ऑटोमोबाइल सेक्टर
- ब्यूटी एवं वैलनेस सेक्टर
- हेल्थ सेक्टर
- फिक्सचर एवं फिटिंग सेक्टर
योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 45 साल के बीच की होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 300000 रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम दक्ष योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज को ओपन करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा, जिसमें आपको नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, पता, शैक्षिक योग्यता, कैटेगरी, लोकेशन, मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को दर्ज करना है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर ओटीपी वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके फोन नंबर पर वेबसाइट के द्वारा एक पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे आपको दर्ज करना होगा और उसके पश्चात आपको नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जिसमें आपको प्रशिक्षण की जानकारियां दर्ज करनी होगी । जानकारियों को दर्ज करने के बाद एक बार फिर से आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपको बैंक अकाउंट डिटेल की जानकारी को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियों को निश्चित जगह में भरना होगा और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब आगे की जानकारी आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहती है।
पीएम दक्ष योजना के तहत इंस्टीट्यूट में पंजीकरण
- योजना के तहत इंस्टिट्यूट का पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म ओपन होकर आ जाता है।
- आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फार्म में आपको ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम, डिस्ट्रिक्ट, लीगल एंटिटी, मोबाइल नंबर, राज्य, पता, ईमेल एड्रेस, असेसमेंट बॉडी आदि सभी जानकारियों को भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको नीचे सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप इंस्टिट्यूट का पंजीकरण कर सकते हैं।