इस योजना का शुभारंभ सुचना प्रसारण विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 2015 में किया गया , जिससे राज्य में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विकास हो ।
प्रायोजित अवधि: अक्टूबर 2015 – मार्च 2019
उद्देश्य:
- हर घर में 2 व्यक्तियों (एक महिला) को ई- साक्षर बनाना ।
- ICT क्षेत्र में 5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना।
- कम से कम 2000 प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप का विकास करना।
- IT/ ITeS/ ESDM क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करना ।
- IT क्षेत्रों में ₹ 5000 करोड़ का निर्यात बढ़ाना।
- स्मार्ट सिटी की स्थापना।
- 2016 तक पंचायत स्तर पर कनेक्टिविटी लाना ।
मुख्य आकर्षण :
- सभी सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता लाना।
- ई- मित्र और भामाशाह योजना के माध्यम से स्वचालित एकीकृत सेवा वितरण का लाभ देना।
- ग्राम स्तर तक कनेक्टिविटी (RajNET ) ।
- स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन और सुरक्षित भंडारण –(Raj eVault) ।
- मोबाइल गवर्नेंस ,जिससे आम लोग अपने प्रतिनिधि से आसानी से जुड़ सके ।
अधिक जानकारी के लिए : यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: