Breaking News
Home / Ministries / Business Related / Labour Ministry / सिलिकोसिस उपचार के लिए वित्तीय सहायता : राजस्थान सरकार
PC: www.youtube.com

सिलिकोसिस उपचार के लिए वित्तीय सहायता : राजस्थान सरकार

निर्माण श्रमिकों को धूल और गंदगियों के कणों के बीच काम करना पड़ता है । ये कण जब नाक या मुंह के माध्यम से शरीर के फेफड़ो में पहुँचता है, तब साँसों की समस्या या सिलिकोसिस होने की संभावना रहती है । राजस्थान सरकार ने सिलिकोसिस उपचार के लिए श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक नयी योजना का प्रावधान किया है ।

पात्रता :

  • कर्मचारी निर्माण कामगार बोर्ड के तहत पंजीकृत हो।
  • Pneumoconiosis  मेडिकल बोर्ड से सिलिकोसिस होने का  प्रमाण पत्र हो।
  • लाभार्थी, राजस्थान पर्यावरण उपकर कोष (REHAB) से सब्सिडी नहीं ले रहा हो।
  • मजदूर, जो खान अधिनियम, 1952 के तहत पहले से ही लाभान्वित न हो ।

लाभ:

  • सिलिकोसिस से पीड़ित मजदूर को रु 1 लाख का  वित्तीय अनुदान।
  • सिलिकोसिस के कारण मौत पर रु 3 लाख का  वित्तीय अनुदान।

आवेदन की समय सीमा:

बीमारी के मामले में : अस्पताल से छुट्टी के 6 महीने के भीतर ।

मौत के मामले में : मौत के 6 महीने के भीतर ।

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए:  यहाँ  क्लिक  करे  

अधिक जानकारी के लिए:  यहाँ  क्लिक  करे  

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

logo_googleplay

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *