Breaking News
Home / Govt. Initative / मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना: छात्रों को निःशुल्क साइकिल प्रदान करेगी मध्यप्रदेश सरकार, इसके लाभ वह आवेदन प्रक्रिया-

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना: छात्रों को निःशुल्क साइकिल प्रदान करेगी मध्यप्रदेश सरकार, इसके लाभ वह आवेदन प्रक्रिया-

हमारा शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। शिक्षा से मानव जीवन का ही विकास नहीं होता बल्कि शिक्षा से व्यक्ति के समाज और उसके देश का विकास भी होता है। शिक्षा की इतनी महत्ता के चलते सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अलग अलग सुविधाओं को प्रदान कराती है। इसी उद्देश्य के साथ मध्य प्रदेश की सरकार ने निशुल्क साईकिल वितरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना में छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित की जाएगी।

मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के बारे में :

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना  की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015 – 2016 में की गयी थी। योजना के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण किये जाएंगे। जिस से उन्हें स्कूल आने जाने के लिए सुविधा हो जाए और वो बिना किसी परेशानी के स्कूल आ जा सकें। ये योजना मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को लाभान्वित करने के लिए लायी गयी है। साथ ही जितने भी सरकारी स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में आएँगे उन सभी के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो कक्षा 6 और कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं। साथ ही वो बच्चे जिनके गाँव में माध्यमिक और हाई स्कूल नहीं है और उन्हें शिक्षा के लिए दूसरे गाँव में जाना पड़ता है , उन्हें इस योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान की जाएगी। सभी योग्यताएं रखने वाले छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए 2400 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। ये विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाएंगे। इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य :

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना  की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत के पीछे सरकार का ये उद्देश्य है की सभी छात्र स्कूल दूर होने की वजह से शिक्षा प्राप्त करने में असुविधा महसूस न करें। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा होता है की वहां स्कूल में माध्यमिक और हाई स्कूल नहीं होते ऐसे में उन्हें दूसरे गाँव में पढ़ने के लिए पैदल जाना होता है। सरकार ने इस परेशानी को समझते हुए निशुल्क साइकिल देने का निर्णय लिया है। जिससे सभी विद्यार्थी बिना किसी रुकावट के स्कूल जा सकें। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा की बच्चे स्कूल दूर होने की वजह से स्कूल जाना बंद नहीं करेंगे।

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ और विशेषताएं :

      मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ वह विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • सभी छात्रों के पास योग्यताएं पूरी होने पर उन्हें साइकिल खरीदने के लिए 2400 रूपए उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे।
  • विद्यार्थियों के एडमिशन के समय समग्र डेटाबेस में जो पता होगा वही छात्र का ग्राम माना जाएगा। उन्हें बाद में पता बदलने की अनुमति नहीं होगी। अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्रों को 18 इंच की साइकिल मिलेगी और कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी।
  • जिन छात्रों के घर और स्कूल के बीच 2 किलो मीटर की दूरी या इससे अधिक होगी उन्हें इस योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान की जाएगी।
  • साइकिल खरीदने के लिए मिलने वाली धनराशि छात्रों के अभिभावकों या माता पिता के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही प्रदान किया जाएगा। यदि बच्चा फिर से उसी कक्षा में रह जाता है तो उसे इस योजना के अंतर्गत फिर से लाभ नहीं दिए जाएगा।

मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण प्रणाली :

मध्यप्रदेश  राज्य सरकार द्वारा चलाई गई मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूल के छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। जिस के लिए सबसे पहले शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 6 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के प्रोफाइल के आधार पर उनकी पात्रता निर्धारित की जाएगी। इन सभी छात्रों की सूची तैयार की जाएगी और इनसे संबंधित जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। इस के बाद विकास खंड कार्यालय में साइकिल प्राप्त की जाएगी। इस के बाद सभी विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना हेतु योग्यताएं :

जो भी इच्छुक व्यक्ति मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन करने के लिए पहले कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है । जो इस प्रकार हैं।

  1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
  3. घर से विद्यालय की दूरी कम से कम 2 कम या उस से अधिक होनी चाहिए।
  4. निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्रों को मिलेगा।
  5. योजना का लाभ सिर्फ उन छात्रों को मिलेगा जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं हो सकते।
  6. जिन बच्चों को साइकिल के लिए मिलने वाली धनराशि का पात्र समझा जाएगा , उन बच्चों को अपने अभिभावकों का बैंक खाता नंबर देना होगा। जिसमे योजना के अंतर्गत साइकिल के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज :

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना  में आवेदन करने के लिए आप को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो इस प्रकार हैं।

  1. आवेदक छात्र / छात्रा का आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. पारिवारिक सालाना आय प्रमाण पत्र
  4. विद्यार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. कक्षा 6 और कक्षा 9 में अध्ययनरत होने का प्रमाण।
  8. राशन कार्ड
  9. समग्र आईडी कार्ड

मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया :

     जो भी इच्छुक व्यक्ति मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ उठाने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लिंक दिखेगा।
  • आप इस लिंक पर क्लीक कर दें।
  • क्लीक करते ही आप के सामने निशुल्क साइकिल वितरण योजना आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • अब आप को यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • इस के साथ ही आप को कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लीक कर दें।
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति 3.0 अभियान: महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *