Breaking News
Home / Industry / BPO और KPO केन्द्रों के लिए प्रोत्साहन योजना: राजस्थान
PC:www.cxotoday.com

BPO और KPO केन्द्रों के लिए प्रोत्साहन योजना: राजस्थान

इस योजना का शुभारंभ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना के तहत BPO और KPO केन्द्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों को बढाया जा सके ।

 योजना की अवधि:- 31 मार्च 2018 तक

पात्रता:

  • संस्था कंपनी अधिनियम 2013 के तहत पंजीकृत हो ।
  • संस्था पिछले तीन वित्तीय सालों से सक्रिय हो ।

लाभ:

  • रु 20 लाख तक पूंजी निवेश के लिए पूंजी लागत की 50% सब्सिडी।
  • प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रशिक्षण के लिए 50% की वित्तीय सहायता दी जाएगी (BPO प्रशिक्षु को रु 10,000 तक और KPO प्रशिक्षु को रु 12,500 तक)।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *