Breaking News
Home / Govt. Initative / मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना: राजस्थान सरकार देगी फ्री में मोबाइल फोन, जानिए कैसे करें आवेदन-

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना: राजस्थान सरकार देगी फ्री में मोबाइल फोन, जानिए कैसे करें आवेदन-

राजस्थान सरकार ने बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ कार्यों को आसान बनाने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की शुरुआत  की है, इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य में सभी चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए निःशुल्क फ्री मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करवाएगी। इससे महिलाओं के लिए डिजिटल सेवा सुलभ हो जाएगी और वह अपने कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से पूरा कर सकेंगी। राज्य के जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए योजना की वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना राजस्थान 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की चिंरजीवी परिवार की महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें 3 वर्ष तक इंटरनेट की सेवा भी प्रदान की जाएगी। यह स्मार्टफोन प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। स्मार्टफोन की प्राप्ति करने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं के लिए डिजिटल सेवा को सुलभ बनाएगी। इसके अलावा सभी सरकारी योजनाओं की पहुंच भी महिलाओं तक सुनिश्चित करेगी।

फ्री मोबाइल फोन वितरण प्रणाली

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 25 जुलाई 2023 से मोबाइल फोन बंटना शुरू होंगे। मोबाइल फोन का वितरण ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किया जायेगा। इसके लिए 4-4 महिलाओं के समूह बनाएं जायेंगे जो कि लाभार्थी महिलाओं को मोबाइल का वितरण करेंगे और साथ ही मोबाइल का उपयोग करना भी सीखाएँगे। मोबाइल फोन के साथ ही उन्हें सिम कार्ड भी प्रदान किया जायेगा। यह मोबाइल फोन महिलाएं बेच नहीं सकती हैं, मोबाइल फोन में 3 साल का डेटा पैक भी शामिल है। इस योजना में लगभग 1.35 करोड़ महिलाओं के नाम सामने आये हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल का वितरण किया जायेगा।

योजना का मुख्य उद्देश्य 

महिलाओं की स्थिति को बेहतर एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना  की शुरुआत की है। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का एक मात्र उद्देश्य राज्य में रहने वाली महिलाओं को डिजिटल माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

इसके साथ ही यह योजना महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने में कारगार साबित होगी। इस योजना का लाभ मिल जाने से महिलाएं अपने हुनर को और निखार पाएगी, साथ ही नई-नई तकनीके सीख पाएंगी।

अगर राज्य में महिलाओं को लेकर सरकार कोई योजना एवं सुविधा को शुरू करती है, तो वे घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की मदद से आवेदन करने में सक्षम होगी। इस योजना  के सफलतापूर्वक संंचालन से राज्य में महिलाओं की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना  के लाभ एवं विशेषताएं

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के प्रमुख लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं ।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को स्मार्ट फ़ोन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा स्मार्ट फ़ोन के साथ-साथ महिलाओं को 3 वर्ष तक का इंटरनेट भी निशुल्क मुहैया कराया जाएगा।
  • स्मार्टफोन के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा क्योंकि यह पूरी तरह से फ्री होगा।
  • राज्य की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं की समाजिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा एवं वह घर बैठे डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकेंगी।
  • राज्य सरकार महिलाओं के लिए नई-नई योजनाओं को आरंभ करती रहती है, इस स्मार्ट फ़ोन के मदद से वह इन योजनाओं के लिए अपडेटेड रहेंगी।

योजना हेतु योग्यताएं

जो लोग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इसका लाभ केवल राज्य की महिलाओं को ही मिलेगा।
  • राज्य में रहने वाली चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके स्मार्ट फ़ोन प्राप्त कर पाएंगी।
  • आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

जो लोग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना  का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • चिरंजीवी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान की इस मोबाइल वितरण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। यदि आप यह जानना चाहती हैं कि आपको इसका लाभ कब मिलेगा तो आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिस्ट में जिनके नाम दिए होंगे उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया

यदि आप राजस्थान सरकार की फ्री मोबाइल योजना का लाभ उठाने हेतु लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से देख सकते हैं।
  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपके सामने योजना का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और सर्च बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको अपने पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि दिखाई देगा।
  • यदि आपके सामने एलिजिबिलिटी स्टेटस के अंतर्गत yes लिखा है।
  • तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- डीडीए हाउसिंग स्कीम: सिर्फ 10 लाख में दिल्ली में घर मिलेगा इस योजना से, जानिए आवेदन प्रक्रिया

 

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *