मध्यप्रदेश के 52 जिलों के बुजुर्ग कर सकेंगे तीर्थ यात्रा
अब तक 32 नागरिक हुए तीर्थयात्रा के लिए रवाना
मध्यप्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 32 बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थयात्रा पर प्लेन से भेजा जा चुका है। जिसमें 24 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। उनके साथ एक अनुरक्षक भी है। तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर विशेष रूप से बनाया गया है।
ट्रेन से इस तीर्थ यात्रा में 4 से 5 दिन का समय लगता था। अब हवाई यात्रा से यह सफर 24 से 36 घंटे में पूरा हो जाएगा। हर फ्लाइट में 33 सीटें रहेंगी। इन पर हर जिले से 32 यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक के रूप में सरकारी अधिकारी को भेजा जाएगा। साथ में एक टूर मैनेजर को भी भेजा जाएगा।
तीर्थ दर्शन योजना हेतु पात्रता
जिन बुजुर्गों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और आयकर दाता नहीं है, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन योजना हेतु तीर्थयात्रा करने का लाभ मिलेगा। और उनका मध्यप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।तीर्थ यात्री अपना ओरिजिनल आधार कार्ड साथ में अवश्य रखें।
तीर्थयात्रा करने की तारीखें मई और जून में
1. 23 मई 2023 को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा करेंगेे।
2. 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे।
3. 26 मई को देवास के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
4. 3 जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगेे।
5. 4 जून को हरदा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगेे।
6. 6 जून को मंदसौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
7. 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जाएंगे।
8. 9 जून को नीमच के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगेे।
9. 15 जून को बड़वानी के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर पहुंचेंगे।
10. 16 जून को इंदौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
11. 18 जून को दमोह के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगेे।
12. 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
13. 19 जून को रतलाम के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी दर्शन करने जाएंगे।
14. 20 जून को शाजापुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगेे।
15. 22 जून को सागर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के उड़ान भरेंगे।
16. 23 जून को खरगोन के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगेे।
17. 23 जून को उज्जैन के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगेे।
तीर्थयात्रा करने की तारीखें जुलाई में
1. 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज पहुंचेंंगे।
2. 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
3. 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे।
4. 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जाएंंगे।.
5. 7 जुलाई को धार के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगेे।
6. 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
7. 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
योजना के ध्यान देने योग्य नियम एवं शर्तें
तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थयात्रा पर जाने वाले नागरिकों को कुछ बातें ध्यान में रखना आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं।
1. यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के बैग और 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा वजन का सामान ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा, जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा। उड़ान के दौरान यात्रा के संबंध में एयरलाइन के नियम और शर्तें लागू रहेंगी।
2. योजना का संंचालन IRCTC के साथ किए गए अनुबंध और तीर्थ यात्राओं के लिए प्रस्तावित पैकेज अनुसार यात्रा कराई जाएगी।जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी, उसी एयरपोर्ट पर यात्री वापस लौटेंगे। इसकी जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी।
3. तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दिन संबंधित एयरपोर्ट पर फ्लाइट के रवाना होने से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले फ्लाइट के रवाना होने के हर चार घंटे बाद तीर्थ यात्रियों की कुशलता की जानकारी यात्रियों के जिले के कलेक्टर, नोडल अधिकारी और कार्यालय संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बताएंगे।
एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी
प्लेन जिस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और वापस आएगा, वहां तक तीर्थ यात्रियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिले के कलेक्टर करेंगे। एयरपोर्ट से बाहर आने पर जिले तक की वापसी, यात्रा में भोजन, नाश्ते, मिनरल वाटर की व्यवस्था भी जरूरत के अनुसार संबंधित जिले द्वारा की जाएगी।यात्रियों को मौसम के अनुसार कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे तौलिया, साबुन, कंघा, जरूरी दवाइयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि अपने बैग में खुद लेकर आना होगा।