अगर आपने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया तो फिर आप को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिना आधार के आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट भी नहीं खुलवा सकते। आपको किसी सरकारी सुविधा का फायदा भी नहीं मिल पायेगा।
इसलिए आप जन सुविधा केंद्र जाकर अपना आधार कार्ड तुंरत अपडेट करवा लें। आधार एक बहुत जरूरी दस्तावेज है, जिसके बिना तमाम काम बीच में ही रह जाते हैं।
आधार में क्या-क्या करवा सकते हैं अपडेट
आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) में जाकर आनलाइन अपना नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ जैसी सभी जानकारियां अपडेट करवा सकते हैं।ऑनलाइन अपडेशन के दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
लेकिन इनमें से कुछ चीजें हैं जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, तो कुछ जानकारी आपको ऑफलाइन ही अपडेट करानी होती हैं। जिसके लिए आपको निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।आप भाषा भी ऑनलाइन SSUP पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपडेट करा सकते हैंं।
जरूरी दस्तावेज
ऑफलाइन सर्विस पर लगेगा शुल्क
विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट रखें।आधार धारक नामंकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ वाले दस्तावेजों के सहारे अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए मुफ्त सर्विस का लाभ सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जा सकता है। अगर आप आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं, तो आपको ऑफलाइन आधार को अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
आधार कार्ड अपडेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से https://myaadhaar.uidai.
gov.in/ पर लॉग इन करना है। - उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आएगा इसे दर्ज करना होगा।
- फिर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है।
- अपने डिटेल की अच्छी से जांच कर लें इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगेे, जिससे आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
- उसके बाद आप अपने अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।