इस योजना का शुभारंभ कल्याण मंत्रालय द्वारा सन 1997 में पूर्व सैनिक के बच्चों के कल्याण के लिए किया गया था। इस योजना के तहत पूर्व सैनिक के बच्चों को परीक्षा सम्बंधित समस्यायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
पात्रता:
- जूनियर कमीशन अधिकारी के बच्चे।
- सेना के बच्चे।
लाभ:
- रु 3000 SSB इंटरव्यू के लिए।
- रु 4000 या वास्तविक शुल्क (जो भी कम हो) PMT/CET परीक्षा के लिए है।
नोडल एजेंसी:
- राज्य सैनिक बोर्ड, पंजाब।
अधिक अन्कारी के लिए : यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: