Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / Madhya Pradesh / मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2014
PC:www.nativeplanet.com

मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2014

इस योजना का शुभारंभ पर्यटन विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना के तहत पर्यटन क्षेत्र में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित पर्यटक परियोजनाओं का समुचित विकास करना ।

उद्देश्य:

  • सतत पर्यटन को प्रोत्साहित करना।
  • विशेष पर्यटन क्षेत्र की स्थापना।
  • राज्य स्तर पर राज्य पर्यटन विकास परिषद् की स्थापना करना।
  • फिल्म निर्माताओं के लिए स्थानीय स्तर पर शूटिंग को सुगम बनाना।
  • इको-टूरिज्म।

पात्रता:

  • क्लासिफाइड होटल (1 से 5 स्टार तक), रेसोर्ट, हेरिटेज होटल, रेस्तरां, गोल्फ- कोर्स, एम्यूजमेंट पार्क, वाटर पार्क, रोप- वे एवं अन्य पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियाँ।

लाभ:

  • दिनांक 1/04/06 के बाद प्रदेश में निर्मित नए हेरिटेज होटल को लक्सरी टैक्स में 10 साल की छुट।
  • जबलपुर, ग्वालियर में मध्य स्तर के 500 से अधिक क्षमता के कन्वेंशन सेंटर का निर्माण।
  • प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर निरंतर 24*7 बिजली आपूर्ति सुनुश्चित करना।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *