उद्देश्य:
- कालाज़ार रोग से ग्रसित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के उपरान्त उनके पारिश्रमिक में होने वाले क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
- आशा कार्यकर्ताओं को कालाज़ार के रोगियों को अस्पताल लाने हेतु प्रोत्साहित करना।
पात्रता:
- कालाज़ार से ग्रसित लोगों के लिए ।
लाभ:
- इस योजना से अंतर्गत कालाज़ार रोग से ग्रसित मरीजों को अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती होने के उपरान्त प्रति मरीज रु150/- एवं अस्पताल में उनकी देखभाल करने वाले एक सहचर को भी प्रति मरीज रु300/- की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी ।
- उपरोक्तानुसार दी गयी राशि भारत सरकार द्वारा इस मद में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त होगी।
अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: