ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) ने 12 जनवरी 2024 को एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना को लॉन्च किया है। एसबीआई के अनुसार यह योजना भी एक तरह की फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट है, जिसमें निवेशक अपने पैसों को पर्यावरण के हित के लिए प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं। इन प्रोजेक्ट्स में रिन्युअल एनर्जी, एनर्जी एफिशिएंट, वाटर कंजर्वेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल आदि शामिल हैं।
ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना के लाभ
- ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना में निवेश करके निवेशक पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हैं।
- इस योजना में निवेश करके आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि यह एक बैंक डिपॉजिट योजना होती है।
- इस योजना में ब्याज दरें आमतौर पर दूसरी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की तुलना में ज्यादा होती हैं।
- साथ ही बैंक इस एफडी योजना पर लोन और ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी देगा।
- इस योजना पर भी इनकम टैक्स रूल्स के अनुसार टीडीएस भी लागू होगा।
निवेश कौन कर सकता है?
एसबीआई की इस योजना में एनआरआई, निवासी और गैर व्यक्तिगत कंपनियां सभी इस एफडी में निवेश कर सकते हैं। अभी इस योजना में आप ब्रांच के माध्यम से और आने वाले समय में योनो और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर पाएंगे।
योजना में निवेश करने की प्रक्रिया
फिलहाल ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना हेतु निवेश करने की प्रक्रिया ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ही उपलब्ध है, परंतु जल्दी ही यह योनो ऐप और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों पर भी उपलब्ध हो जाएगी।
योजना की ब्याज दर
एसबीआई के अनुसार एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना पर ब्याज दर आम जनता के लिए कार्ड दर से 10 bps कम होगी। यानी कि सामान्य निवेशकों को दिए जाने वाले ब्याज से 10 आधार अंक यानी 0.10% कम होगा।
एसबीआई की अन्य एफडी योजनाओं की अवधि के आधार पर नई ब्याज दरें
- 7 दिन से लेकर 45 दिन 3.5%
- 46 दिन से लेकर 179 दिन 4.75%
- 180 दिन से लेकर 210 दिन 5.75%
- 211 दिन से लेकर एक वर्ष से कम 6%
- 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम 6.8%
- 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम 7%
- 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम 6.75%
- 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष से कम 6.5%
वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों की तुलना में सभी अवधि की एफडी पर 0.50% की ब्याज ज्यादा दी जा रही है।
समय से पहले निकासी
एसबीआई की ग्रीन रुपी टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के तहत निवेश की गई राशि की समय से पहले निकासी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ योजना के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा समय से पहले निकासी करने पर ग्रीन डिपॉजिट योजना से होने वाली इनकम का शुरू की गई नई परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।