Breaking News
Home / Ministries / Department of School Education / मैंट्रिक पास गरीब बच्चों के लिए छात्रवृति:- हरियाणा
PC:www.getreadyforflu.org

मैंट्रिक पास गरीब बच्चों के लिए छात्रवृति:- हरियाणा

इस योजना का शुभारंभ शिक्षा विभाग,हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है ।  इस योजना के तहत उन बच्चो को छात्रवृति दी जाएगी,  जिनके अभिभावक सफ़ाईकर्मी का काम करते है ।

उद्देश्य:-

मैंट्रिक शिक्षा के बाद पढाई करने वाले छात्र को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी,  जिनके माता-पिता/अभिवावक निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक के अंतर्गत आते हों:-

  • जो व्यक्ति वर्तमान में या पहले मैला ढ़ोने का काम करते थे ।
  • चर्मकार ।

पात्रता:·

  • छात्र जिनके माता-पिता/अभिवावक  मैला ढ़ोने का काम करते है ।
  • माता-पिता के प्रमाण पत्र(जैसे काम का सबूत ,काम करने की स्वीकृत तारीख आदि) प्रस्तुत करने के बाद वितीय सहायता दी जाएगी।

लाभ:-
                                       छात्रवृत्ति और अन्य अनुदान:-

Item Day Scholars(दिवाछात्र ) Hostellers(छात्रावासी )
छात्रवृत्ति दस महीनें(रू/प्रति माह) 110 700
पुस्तके और विशेष अनुदान(रु/प्रति वर्ष) 750 1000

 

निजी गैर सहायता स्कूलों में पढ़ रहे विकलांग के साथ अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए अतिरिक्त भत्ता:-

                  विकलांग छात्रों के लिए भत्ता राशि ( रु । में)
दृष्टिहीन छात्रों के लिए मासिक रीडर भत्ता 100
विकलांग छात्रों के लिए मासिक परिवहन भत्ता 50
गंभीर रूप से विकलांग के लिए मासिक एस्कॉर्ट भत्ता ( 80% या अधिक विकलांगता के साथ 50
छात्रावास के किसी भी कर्मचारी को मासिक हेल्पर भत्ता 100
मंद और मानसिक रूप से बीमार छात्र को मासिक कोचिंग भत्ता 100

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

logo_googleplay

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *