राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एक केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम है। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के सञ्चालन एवं क्रियान्वन हेतु N.H.R.M के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
लाभ:
- विकलांग कुष्ठ रोगियों की विकलांगता को ठीक करने के लिए सर्जरी की व्यवस्था है, जो “ दि लेप्रसी मिशन अस्पताल मुजफ्फरपुर”,पटना मेडिकल अस्पताल एवं दरभंगा मेडिकल अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है।
- राज्य के सभी ज़िला अस्पतालों में कुष्ठ रोगियों की दवा मुफ्त दी जाती है।
- राज्य के 11 जिलो में 28 कुष्ठ कॉलोनियो में रहने वाले कुष्ठ रोगियों एवं उनके आश्रितों की देखभाल के लिए ज़िले में उपलब्ध किसी कर्मी को उनके देखभाल के लिए उत्तरदायित्व देना।
- लगातार स्वास्थ्य सेवा एवं जांच की व्यवस्था ।
- चिकित्सा के दौरान BPL परिवारों को अस्पतालों में रहने पर रु5 हजार की सहायता राशि प्रदान करना।
अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: