Breaking News
Home / Industry / Dairy / सरस सामूहिक आरोग्य बीमा योजना: राजस्थान
PC:hindi.goodreturns.in

सरस सामूहिक आरोग्य बीमा योजना: राजस्थान

इस योजना के तहत दुग्ध उत्पादक के परिवार स्वयं (पति/पत्नी) एवं दो बच्चें के लिए रु 1818.30 और एकल परिवार हेतु रु 1134.30 प्रति व्यक्ति वार्षिक प्रीमियम द्वारा बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

पात्रता:

  • दुग्ध समिति पर दूध देने वाले दुग्ध उत्पादक सदस्य पति/ पत्नी, दो आश्रित बच्चे ।
  • दुग्ध संघो से सेवानिर्वित कर्मचारी या अधिकारी।
  • आयु 3 माह- 65 वर्ष ।

लाभ:

  • राजकीय चिकित्सालय /मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों में दुग्ध उत्पादक सदस्यों की 24 घंटे से अधिक भर्ती के समय हुए खर्चे की भरपाई करना ।
  • अस्पताल में भर्ती होने के 7 दिन पहले तथा छुट्टी होने के 15 दिनों बाद रु 1 लाख की वित्तीय सहायता।

नोडल एजेंसी :  ज़िला दुग्ध समिति

अधिक जानकारी के लिए : यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *