Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / अमृत भारत स्टेशन: कब होगा यूपी के इन स्टेशनों का विकास, जाने क्या होंगी सुविधाएं-

अमृत भारत स्टेशन: कब होगा यूपी के इन स्टेशनों का विकास, जाने क्या होंगी सुविधाएं-

अमृत भारत स्‍टेशन के तहत देश भर के 554 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प होने जा रहा है। 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी जी स्‍टेशनों के पुनर्विकास के काम का शिलान्‍यास करेंगे। इसमें 27 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशन शामिल हैं। रेलवे मंत्रालय के अनुसार 554 रेलवे स्‍टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना शामिल है। इसके साथ ही 1500  रोड और ब्रिज अंडरपास भी बनने हैं। इसमें शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के सभी स्‍टेशन शामिल हैं। इसमें कुल 17  करोड़ की लागत आएगी।

इन राज्यों के स्टेशनों का होगा विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित होने वाले स्‍टेशनों में उत्‍तर प्रदेश में मेरठ सिटी, मऊ, गोंडा, मलहौर, भटनी, बिहार में बरौनी, सिवान, मुंगेर, मध्‍य प्रदेश में जबलपुर, इंदौर, उज्‍जैन, खंडवा, बीना और राजस्‍थान में अजमेर, पाली, मरवार, संगनेर और धौलपुर रेलवे स्‍टेशन आदि शामिल हैं।

उत्‍तर प्रदेश के सबसे ज्‍यादा रेलवे स्‍टेशन 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश के 73 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इसमें अकेले प्रयागराज मंडल के 63 आरओबी-आरयूबी शामिल हैं, इसके अलावा 10 स्टेशन मीरजापुर, सोनभद्र, चुनार, मानिकपुर, गोविंदपुरी, खुर्जा, कानपुर अनवरगंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी भी शामिल हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के और तीसरे नंबर पर गुजरात के स्‍टेशन शामिल हैं।

लखनऊ के 14 रेलवे स्‍टेशन शामिल 

लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों में 13 अमृत भारत रेलवे स्टेशन हैं। इसके साथ ही लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी भव्‍य पुनर्विकास होगा। इसके अलावा लखनऊ सिटी और डालीगंज रेलवे स्‍टेशन का भी शिलान्‍यास पीएम मोदी करेंगे। इसके पहले लखनऊ में ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्‍टेशन का शिलान्यास हो चुका है।

कर्वी रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर

प्रधानमंत्री ने चित्रकूट धाम को पर्यटन और धार्मिक महत्व की दृष्टि से देखते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत कायाकल्प के लिए चयनित किया है। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदली जाएगी । कर्वी स्टेशन भी अयोध्या धाम की भांति लाल पत्थर से सुसज्जित होगा। हर दरवाजे और खिड़की में मंदिर नुमा डिजाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा वीआईपी गेस्ट हाउस, रिजर्वेशन रूम, पार्किंग स्थल, सेल्फी प्वाइंट, लाइटिंग, डेकोरेशन और ग्रीन गैलरी, ऑफीसर्स रेस्ट हाउस के साथ तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं रेलवे स्टेशन में मुहैया होंगी।

मानिकपुर स्टेशन का भी बदलेगा स्वरूप

योजना के तहत कर्वी के साथ साथ मानिकपुर स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा। कर्वी स्टेशन में सुविधाएं बढ़ेंगी और इसे सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा।

निष्कर्ष  – अमृत भारत स्टेशन योजना 

हमने केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं, आपको सभी जानकारी रोचक लगी होगी। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *