देश में किसानों को लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत साल 2020 में की थी और अभी तक देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। अगर आप भी किसान हैं और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए फ्री में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
फ्री सोलर पैनल योजना
देश में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को 60% की सब्सिडी सोलर पैनल खरीदने पर मिलती है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापित करने के बाद उससे जो ऊर्जा पैदा होगी उसकी बिक्री भी किसान कर सकेगा। यह बिक्री विभिन्न बिजली कंपनीयों को की जाएगी और इसके बदले में बिजली कंपनी किसानों को पैसा देगी। इस प्रकार से योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी ।
योजना का मुख्य उद्देश्य
फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ एवं विशेषताएं
केंद्र सरकार की इस योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के किसानों को अपने खेत में सोलर पैनल लगवाने के लिए 60% की सब्सिडी मिलेगी और 40% का पैसा किसानों को खुद से देना होगा।
- जो 60% सरकार देगी, उसमें से 30% सब्सिडी केंद्र सरकार और 30% सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
- देश के लगभग 2000000 से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- सोलर पैनल के द्वारा जो सौर ऊर्जा प्राप्त होगी, उसकी बिक्री कर के किसान ऊपरी कमाई भी कर सकते हैं। उत्पन्न हुई सौर ऊर्जा को किसानों द्वारा बिजली कंपनी वालों को की जा सकती है।
- योजना की वजह से डीजल इंजन का इस्तेमाल कम होगा और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
- अब किसानों को महंगे डीजल नहीं खरीदने पड़ेंगे क्योंकि सौर ऊर्जा के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मोटर चला कर सिंचाई की जा सकेगी।
- जिससे पेट्रोल डीजल में उपयोग किए जाने वाले धन की बचत भी होगी।
- सोलर प्लांट की वजह से फसलों को सही समय पर पानी दे सकेंगे, जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी।
फ्री सोलर पैनल योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदन कर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को एक किसान होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जमीनी दस्तावेज
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
फ्री सोलर पैनल योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/
के होम पेज पर जाना होगा। - इसके बाद आपको योजना का नोटिफिकेशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा और नीचे आपको अप्लाई वाली बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन का फॉर्म ओपन हो करके आ जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक जानकारियां को भरना होगा।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार फ्री सोलर पैनल योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
संपर्क विवरण
अगर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित किसी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 011-2436-0707, 011-2436-0404 है।