प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीब एपीएल तथा बीपीएल परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना केंद्र सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैंं। सरकार ने 4 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली सब्सिडी 200 रुपए को बढ़ाकर 300 रुपए कर दी है। अब से उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी यानी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपए में मिलेगा।
अब 600 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलिंडर के दाम को 100 रुपए कम किया है। पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को एक सिलिंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, पर अब केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 703 रुपये में मिलता था, जबकि इसका बाजार में मूल्य 903 रुपये है। लेकिन अब जबकि केंद्र सरकार ने 300 रुपए की सब्सिडी का ऐलान कर दिया है तो ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक एलपीजी गैस सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में अशुद्ध ईंधन को छोड़कर स्वच्छ एलपीजी ईंधन को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है। साथ ही गरीब वर्ग के लोगों को रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराना है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है। जिसके धुएं से महिलाओं के तथा बच्चों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली एलपीजी गैस के इस्तेमाल से महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
योजना के तहत लाभ लेने वाले लोग
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को लाभ मिलेगा उनकी सूची नीचे दी गई है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के परिवारों के लोग।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग।
- अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग।
- वनवासी, अधिकांश पिछड़ा वर्ग।
- द्वीप में रहने वाले लोग एवं नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग।
75 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त देगी सरकार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त देने के फैसले को मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंत्रिमंडल ने एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए अनुदान जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त देने के लिए 1650 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार के इस फैसले से राहत मिलेगी जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर नहीं मिल सका था। सरकार के इस निर्णय के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख से अधिक हो जाएगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिला होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक महिलाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक महिला गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए।
- आवेदक महिला का बैंक में खाता होना चाहिए
- आवेदक के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म को योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmuy.gov.in/ से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,नाम ,पता आदि भरना होगा।
- इसके पश्चात् आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को सलंग्न करके अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होगा।
- गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर 10 से 15 दिन के अंदर आपका एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmuy.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ आएगा।
- होम पेज पर आपको Apply For PMUY Conection के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा।
- इस डायलॉग बॉक्स में से आपको निम्नलिखित ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा।
-
- क्लिक हियर टू अप्लाई (इंडेन)
- क्लिक हियर टू अप्लाई ( भारत गैस )
- क्लिक हियर टू अप्लाई (एचपी)
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे, आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप योजना के अंतर्गत आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
संपर्क विवरण
यदि आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1906 and 18002333555
शारंश – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना