एसबीआई स्त्री शक्ति योजना
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने यह योजना केंद्र सरकार के साथ शुरू की है। इस योजना के माध्यम से जो महिलाएं खुद का रोजगार करना चाहती है वह बैंक के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकती है। जब उनकी उस बिजनेस में 50% या उससे अधिक की साझेदारी होती है। तब इस योजना के अंतर्गत 500000 रुपए तक का बिजनेस लोन लेती है तो महिलाओं को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। और उन्हें व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए एसबीआई बैंक महिलाओं को 25 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर देता है ताकि महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकें। इससे समाज में महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी।
एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के तहत स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा देश की महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन की सुविधा दी जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत कोई भी महिला बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करके खुद का बिजनेस शुरू कर सकती है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की जा रही इस योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
- अलग-अलग केटेगरी और अलग-अलग बिजनेस के अनुसार अलग-अलग ब्याज दर लगता है।
- 500000 तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत आप 50000 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकती है।
- योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग करने वाली महिलाओं को अपने बिजनेस को बड़ा बनाने का मौका मिलेगा।
योजना के तहत आने वाले बिजनेस
- खेती से जुड़े उत्पादों का व्यापार
- 14 सी साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस
- डेयरी का कारोबार
- कपड़ों के निर्माण का व्यवसाय
- पापड़ बनाने का बिजनेस
- उर्वरकों की बिक्री
- कुटीर उद्योग
- कॉस्मेटिक आइटम
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
एसबीआई स्त्री शक्ति योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत वही महिला पात्र होती है जिसकी बिजनेस में साझेदारी 50% या उससे अधिक है।
- छोटे स्तर पर पहले से ही बिजनेस कर रही महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजनेस प्लान के दस्तावेज
एसबीआई स्त्री शक्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी अपने बिजनेस को ऊपर बढ़ाने के लिए तो स्त्री शक्ति योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहती हैं, तो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- आपको सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा।
- वहां से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लाना होगा।
- एप्लिकेशन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना होगा।
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा।
- आपको इस आवेदन फार्म को उसी बैंक में जमा करना है।
- बैंक आपके आवेदन फार्म की जांच करता है और इसका सत्यापन करने के बाद आपकी लोन राशी अप्रूव कर देता है।
- इस प्रकार से आप स्टेट बैंक आफ इंडिया स्त्री शक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।