Breaking News
Home / Ministries / Agriculture / किसानों की योजनाएं: किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी मोदीजी की इन योजनाओं से-

किसानों की योजनाएं: किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी मोदीजी की इन योजनाओं से-

भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है। हर सीजन में तरह-तरह की फसलें उगाई जाती हैं। किसान भी फसलों की बेहतर उपज के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इस बीच सरकार भी किसानों का ये काम आसान बनाने के लिए कृषि योजनाओं का लाभ देती है। इन योजनाओं की मदद से बुवाई से लेकर उपज बेचने तक कृषि के हर काम में आसानी हो जाती है। मोदी सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए और देश में फसलों के पैदावार को बढ़ाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विकास पर प्रबल जोर देते हैं। मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त और आर्थिक मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हैं। ये योजनाएं किसानों को आर्थिक और ​सामाजिक सुरक्षा भी देती है। हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ किसानों की योजनाएं, जिनका लाभ देश का हर किसान नागरिक उठा सकते हैं ।

1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

1 जुलाई 2015 में हर खेत को पानी के नारे के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए खेती का विस्तार करने, पानी की बर्बादी को कम करने और पानी के सही इस्तेमाल वाली तकनीकों को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाता है। पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसी भी सीजन में आवेदन करके लाभ ले सकते हैं।

2. किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पैसों से जुड़ी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई है। इस योजना के तहत किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन की सुविधा दी जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। साथ ही समय पर लोन चुकाने पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्राकृतिक आपदाओं की समस्याओं से किसानों और फसलों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई है। इस योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा किया जाता है।अगर प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को नुकसान हो जाए तो 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचना देनी होगी। इसके बाद बीमा कंपनी खेत में जाकर फसल नुकसान का जायजा लेंगी और किसान को बीमा कवरेज का पैसा दे देती हैं। इस तरह किसान फसलों के नुकसान से होने वाले आर्थिक संकट से बच जाते हैं।

4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

किसानों के लिए साल 2015 में मोदी सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत देश के सभी किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड धारक किसानों को उनकी मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य और उसकी उर्वरता में सुधार के लिए पोषक तत्वों की उचित खुराक का सुझाव भी देते हैं। अब तक देश के करोड़ों किसानों को यह कार्ड वितरित किया जा चुका है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत की मिट्टी का सैंपल लेकर मृदा जांच लैब में भेजना होता है। जिसके बाद लैब की तरफ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड में मिट्टी की कमियां, मिट्टी की आवश्यकता, सही मात्रा में खाद उर्वरक, कौन सी फसल लगाएं जैसी तमाम जानकारियां मौजूद होती हैं। 

5. प्रधानमंत्री कुसुम योजना

इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने किसानों की समृद्धि के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अच्छी फसल की पैदावार के उद्देश्य से की है। कृषि और किसानों को सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने और खेतों की सिंचाई आसान करने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को खेत में ही सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिससे कि सौर ऊर्जा पंप से सिंचाई का काम आसानी से हो जाए और किसान बिजली उत्पादन करके अतिरिक्त आमदनी भी ले सकें।

6. पीएम किसान मानधन योजना

किसानों की आर्थिक समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ​मानधन योजना चलाई है। इसे किसान पेंशन योजना भी कहते हैं, जिसके तहत 18 से 40 साल के उम्र वाले किसानों को शामिल किया गया है। योजना के तहत किसानों को हर महीने 55 से 200 रुपए का अंशदान देना होता है। इसके बाद किसान की उम्र 60 साल होने पर सरकार की तरफ से 3000 रुपए हर महीने यानी 36000 रुपए सालाना पेंशन दी जाती है।

7. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार ने सालाना 6000 रुपए देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 2 – 2000 रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए साल भर में दिए जाते हैं।

8. राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना

किसानों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति मिले और वो अपनी फसलों को वाजिब दाम पर बेच सकें। इसके लिए मोदी सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना चलाई है। इस योजना के तहत किसान घर बैठे फसल की बोली लगाकर देश के किसी भी कोने में अपनी उपज को मन चाही कीमत पर बेच सकते हैं। योजना के अंतर्गत ई-नाम का एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल है, जिस पर किसान को अपने पंजीकरण और फसल की जानकारी देनी होती है।

9. राष्ट्रीय बागवानी मिशन

केंद्र सरकार ने किसानों को गेहूं चावल और अन्य अनाज के साथ साथ फल, फूल, सब्जी, जड़ी-बूटी आदि बागवानी फसलों की तरफ बढ़ने की सलाह दी है। इस काम के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है। इस योजना के तहत किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए आर्थिक मदद, सब्सिडी, लोन और ट्रेनिंग दी जाती है। जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वो अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

10. प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन योजना

योजना के तहत मोदी सरकार ने देशभर में 10000 किसान उत्पादक संगठन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। किसान उत्पादक संगठन योजना के तहत कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक समूह बनाना होता है। किसान उत्पादक संगठन को रजिस्टर करने पर सरकार एग्री बिजनेस चलाने और किसानों को कृषि कार्यों के लिए खाद, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी खरीदने की सुविधा देती है।.

11. नीम कोटेड यूरिया

यूरिया के उपयोग को कम करने, अच्छी फसल के लिए नाइट्रोजन की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ उर्वरक की लागत को कम करने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। नीम कोटेड यूरिया उर्वरक के रिलीज को धीमा कर देता है और इसे फसल को प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराता है। नीम कोटिंग करने से यूरिया की खपत 10 परसेंट तक कम हो गई है।

12. परंपरागत कृषि विकास योजना

देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा परंपरागत कृषि विकास योजना की शुरुआत की गई है। इसे साल 2015 में शुरू किया गया है। इससे मिट्टी के स्वास्थ्य और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में सुधार होगा और किसान की आय में वृद्धि होगी। इस योजना के अंतर्गत खेती का क्लस्टर बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाता है।

निष्कर्ष – किसानों की योजनाएं 

हमने आपको केंद्र सरकार द्वारा संचालित कुछ किसानों की योजनाएं बताई हैं। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *