Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़: जाने मुख्यमंत्री जी ने कितने करोड़ के किन किन कार्यों का किया लोकार्पण-

छत्तीसगढ़: जाने मुख्यमंत्री जी ने कितने करोड़ के किन किन कार्यों का किया लोकार्पण-

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के कुरूवा गांव में 8 मार्च 2024 को आयोजित साहू समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 118 करोड़, 24 लाख, 16 हजार रूपए की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में मछली पालन और उद्यान विभाग की हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत 1 करोड़, 50 लाख, 30 हजार रूपए की सामाग्री का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।

कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया

राज्य के कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ग्राम कुरूवा में आयोजित कार्यक्रम सहित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यो की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम कुरूवा में आयोजित साहू समाज सामाजिक सम्मेलन के अवसर पर भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाज के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इन कार्यों का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के सिंचाई क्षमता को बढ़ाने वाले व जलाशय के नहर का विस्तारीकरण करने के लिए 107 करोड़, 7 लाख, 94 हजार रुपए की लागत से कुल 9 कार्य का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत –
  • 6 करोड़, 10 लाख, 69 हजार रुपए की लागत से भाटकुंडेरा (ठाठापुर) व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य
  • 1 करोड़, 59 लाख, 60 हजार रुपए की लागत से सहसपुर लोहारा ब्लॉक के सोनझरी जलाशय योजना के आरबीसी व एलबीसी के नहर लायनिंग कार्य
  • 13 करोड़, 94 हजार रुपए की लागत से कवर्धा ब्लॉक के सरोदा मध्यम जलाशय अंतर्गत अगरी माईनर का रिमाडलिंग व विस्तारीकरण कार्य
  • 84 करोड़, 70 लाख, 72 हजार रुपए की लागत से सहसपुर लोहारा ब्लॉक के बोरोदाखुर्द जलाशय योजना का निर्माण कार्य
  • 2 करोड़, 43 लाख, 49 हजार रुपए की लागत से बोड़ला ब्लॉक की सरईपतेरा व्यपवर्तन योजना के गेट सुधार व नहर लाईनिंग कार्य समेत अन्य कार्य शामिल है।

महानदी की आरती

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ में पहुंचकर महानदी के तट पर महानदी आरती में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय सहित साधु संतों ने लयबद्ध अनुशासन के साथ पूरे विधि विधान से महानदी आरती की। महानदी की आरती करने का उद्देश्य केवल पूजा पाठ तक ही सीमित नहीं है। बल्कि छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी को संरक्षित करने का एक प्रयास है।

निष्कर्ष  – छत्तीसगढ़ सरकार 

हमने आपको छत्तीसगढ़ के विकास से संबंधित कार्यों के बारे में नई जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। कैसी लगी आपको पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *