मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गांव की बेटी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक गांव की बेटी को प्रत्येक माह 500 रुपए 10 माह तक प्रदान किए जाएंगे, जिससे बालिकाएं बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी शिक्षा को जारी रखने में सक्षम हो सकेंगी।
गांव की बेटी योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गांव की बेटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, 12वीं पास छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रत्येक माह 500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, मेधावी छात्राओं को लगातार 10 माह तक ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ताकि उनकी पढ़ाई और समाज में उनके सामाजिक उत्थान को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राओं को 750 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें तथा आत्मनिर्भर बन सकें।
योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गांव की बेटी योजना में दो केटेगरी है। योजना के तहत पहली में हर साल 500 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि तथा दूसरी में 750 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह प्रोत्साहन राशि केवल उन छात्राओं को मिलती है जिन्होंने 12वी में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 500 रूपए तथा मेडिकल की छात्राओं को 750 रूपए लगातार 10 महिने तक प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5000 रुपए और मेडिकल की छात्राओं को हर साल 7500 रूपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
गांव की बेटी योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक छात्रा को मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र से होना अनिवार्य है।
- केवल वही छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
गांव की बेटी योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://
scholarshipportal.mp.nic.in/ Index.aspx पर जाना होगा। - इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको योजना के तहत न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिससे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपकी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।