मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाली लोकसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 20 मार्च 2024 को प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक 18 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चार चरणों में मतदान होना है। इनमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जिसमें मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
दावेदारों को सूची का इंतजार
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश में प्रत्याशी बनाए गए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश की सिर्फ 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।कांग्रेस नेताओं को अभी अपने प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बाकी बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट 21 मार्च तक आने की संभावना है।कांग्रेस की लिस्ट में देरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
पहले चरण में ये आएंगे सामने
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का एलान हो चुका है उनमें सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। मंडला सीट पर बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को मौका दिया है। छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू का मुकाबला होना है। बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने बालाघाट में भारती पारधी, शहडोल में हिमाद्री सिंह और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया है।
19 अप्रैल 2024 को होगा मतदान का पहला चरण
मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण के मतदान वाली छह सीटों में से तीन में अभी कांग्रेस के उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है। वैसे कुल 18 सीटों पर कांग्रेस का टिकट फाइनल नहीं किया गया है। बीजेपी ने अपने सभी 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेसी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीटे नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने अपने नगर अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।
26 अप्रैल 2024 को मतदान का दूसरा चरण
7 मई 2024 को होगा मतदान का तीसरा चरण
तीसरे चरण में आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई 2024 को मतदान होगा। इस चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल 2024 को जारी होगी। प्रत्याशी 19 अप्रैल 2024 तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 22 अप्रैल 2024 तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 7 मई 2024 को होगा।
मतदान का चौथा व अंतिम चरण 13 मई को
प्रदेश में मतदान के चौथे व अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा में 13 मई 2024 को मतदान होगा। इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को जारी होगी। प्रत्याशी 25 अप्रैल 2024 तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 26 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 29 अप्रैल 2024 तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई 2024 को होगा।
उम्मीदवारों को आपराधिक प्रकरणों की देनी होगी जानकारी
निर्वाचन में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 4 फॉर्म भर सकते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में एक शपथ पत्र भी देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा दिया गया शपथ पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.