Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन शुरू, जाने कौन किसके सामने-

लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन शुरू, जाने कौन किसके सामने-

देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू हो गया है। यहां सबसे पहले जिला निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी चुनाव नामांकन की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश में इस बार 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने है। पहले चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल, क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला, क्रमांक-15 बालाघाट एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिंदवाड़ा में निर्वाचन कराया जायेगा, इसके लिए बुधवार 20 मार्च 2024 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की समीक्षा गुरुवार 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव

मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाली लोकसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 20 मार्च 2024 को प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक 18 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चार चरणों में मतदान होना है। इनमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जिसमें मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।

दावेदारों को सूची का इंतजार

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश में प्रत्याशी बनाए गए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश की सिर्फ 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।कांग्रेस नेताओं को अभी अपने प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बाकी बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट 21 मार्च तक आने की संभावना है।कांग्रेस की लिस्ट में देरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

पहले चरण में ये आएंगे सामने

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है‌। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का एलान हो चुका है उनमें सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। मंडला सीट पर बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को मौका दिया है। छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू का मुकाबला होना है। बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने बालाघाट में भारती पारधी, शहडोल में हिमाद्री सिंह और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया है।

19 अप्रैल 2024 को होगा मतदान का पहला चरण

मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण के मतदान वाली छह सीटों में से तीन में अभी कांग्रेस के उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है। वैसे कुल 18 सीटों पर कांग्रेस का टिकट फाइनल नहीं किया गया है। बीजेपी ने अपने सभी 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेसी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीटे नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने अपने नगर अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।

26 अप्रैल 2024 को मतदान का दूसरा चरण 

दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। इस चरण के लिए अधिसूचना 28 मार्च 2024 को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 5 अप्रैल 2024 को की जाएगी। प्रत्याशी 8 अप्रैल 2024 तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा।

7 मई 2024 को होगा मतदान का तीसरा चरण

तीसरे चरण में आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई 2024 को मतदान होगा। इस चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल 2024 को जारी होगी। प्रत्याशी 19 अप्रैल 2024 तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 22 अप्रैल 2024 तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 7 मई 2024 को होगा।

मतदान का चौथा व अंतिम चरण 13 मई को

प्रदेश में मतदान के चौथे व अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा में 13 मई 2024 को मतदान होगा। इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को जारी होगी। प्रत्याशी 25 अप्रैल 2024 तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 26 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 29 अप्रैल 2024 तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई 2024 को होगा।

उम्मीदवारों को आपराधिक प्रकरणों की देनी होगी जानकारी 

निर्वाचन में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 4 फॉर्म भर सकते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में एक शपथ पत्र भी देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा दिया गया शपथ पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर 24 घंटे में प्रदर्शित किए जाएंगे। शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी भी देनी होगी। ताकि मतदाता उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में भी जान सकें। साथ ही राजनीतिक दलों को समाचार पत्र एवं टीवी चैनल में आपराधिक प्रकरण वाले उम्मीदवार के चयन का आधार बताते हुए 3 अलग-अलग तारीखों में उद्घोषणा भी प्रकाशित करानी होगी। प्रत्याशी के चयन के 48 घंटे में समाचार पत्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं पार्टी की वेबसाइट पर फॉर्म सी-7 में प्रकाशित करना होगा।

निष्कर्ष – लोकसभा चुनाव 2024

हमने आपको मध्यप्रदेश में होने वाले लोक सभा चुनाव के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *