लाडली बहना योजना कि शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।जिस का संचालन बाल एवं महिला विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह यानी की 1 साल में 12000 रुपए प्रदान किए जायेेंगें। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी पात्र महिला को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए देने की घोषणा की है। भविष्य में इस योजना को आगे भी बढ़ा सकते हैं। लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1000 रुपये से राज्य की महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेंगी और अपने घर को चलाने में योगदान कर सकेेंगी।
लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना की आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो गई है जिसके तहत मध्य प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना से बहुत फायदा होने वाला है। 1000 रुपए हर महीने की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। योजना केे अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी योग्य महिलाओं का आवेदन फॉर्म 31मई 2023 तक लास्ट लिस्ट में जारी कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो इस योजना के पात्र होंगे और जिनका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट में होगा। इसके बाद सभी पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना के अंतर्गत पहली किस्त 1000 रुपए उनके बैंक खाते में 10 जून तक ट्रांसफर कर दिया गया है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
लाडली बहना योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिला को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा या फिर विवाहित महिलाएं सभी को दिया जाएगा ।
- इस योजना के लिए महिला का अपना खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है । जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- लाडली बहना योजना के लिए महिला की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए।
- लाडली बहना योजना के लिए पात्र महिला का समग्र आईडी होना चाहिए जिसमें मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- इसके अलावा साथी समग्र पोर्टल में आधार कार्ड द्वारा ईकेवाईसी भी होना चाहिए अगर ईकेवाईसी नहीं पाया गया तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- आवेदक महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 25 00000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक महिलाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाडली बहन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के अनुसार योजना के अधिकारीयों द्वारा गांवों में जाकर कैंप लगाया जाएगा। जहां जाकर सभी महिलाएं आवेदन करवा सकती हैं। इसके बाद उनको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए आपका नाम लिस्ट में होना चाहिए। लिस्ट देखने के लिए महिलाएं निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से अपना नाम लिस्ट में देख सकती हैं।
योजना की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in
में जाना होगा। - जिससे इसका होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा।
- इसके बाद होम पेज के मेन्यू में अनंतिम सूची के विकल्प को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी प्राप्त करें के बटन को सिलेक्ट करना होगा।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे ओपन हुए पेज में दर्ज करना है और ओटीपी सत्यापित करें और आगे बढ़ें के बटन को सिलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप आवेदिका का नाम दो प्रकार से देख सकते हैं क्षेत्रवार और व्यक्ति विशेष वार।
- अगर आप क्षेत्रवार से देखना चाहते हैं तो जिला , स्थानीय निकाय , ग्राम पंचायत और ग्राम सिलेक्ट करके अनंतिम सूची देखें को चुने।
- अगर आप व्यक्ति विशेष वार से देखना चाहते हैं तो आवेदिका के समग्र आईडी या आवेदन क्रमांक डालकर अनंतिम सूची देखें को चुने।
- इस प्रकार आपके सामने आवेदिका का नाम लिस्ट में ओपन हो जायेगा।