मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का दायरा बढ़ाते हुए प्रदेश की कुंवारी बहनों को खुशखबरी दी है। अब मध्यप्रदेश की 21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जल्दी ही ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक हैं और अविवाहित हैं उनके नाम भी लाडली बहना योजना में जोड़े जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री जी के अनुसार लाडली बहनों के नाम जोड़ने के लिए जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस योजना के माध्यम से बहनों के जीवन में बदलाव आए, साथ ही राज्य की बहनें स्वयं का व्यवसाय आरंभ कर सकें। और आत्मनिर्भर बन सकें।
लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था और कहा था कि अब इस योजना का लाभ 21 साल की उम्र वाली अविवाहित बहनें भी ले सकती हैं। पहले इस योजना का लाभ लेने की शुरुआत 24 साल की उम्र की बहनों से थी, लेकिन इसके दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के खाते में सरकार द्वारा पहले 1000 रुपए डाले गए और अब 1250 रुपए डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ये रकम आगे बढ़कर 3000 तक बढ़ाने का प्रावधान है।
लाडली बहना योजना में हुए बदलाव
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जो बदलाव किए गए हैं वो इस प्रकार हैं।
- लाडली बहना योजना के तहत पहले 24 साल से लेकर के 60 साल तक की महिलाओं को लाभ मिल रहा था। इसके बाद 23 साल से लेकर के 60 साल तक की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलने लगा। लगातार इस योजना की हो रही तारीफ को देखते हुए सीएम शिवराज ने इस योजना में फॅार्म भरने वाली महिलाओं की उम्र में परिवर्तन किया है। योजना के तहत जिन महिलाओं की उम्र 21 साल की है और उनकी शादी हो चुकी है वो इस योजना का लाभ ले सकती हैंं। अब इस योजना में अविवाहित बहनों का नाम भी जोड़ा जाएगा।
- अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में उन महिलाओं को भी शामिल किया है, जो पहले परिवार के पास ट्रैक्टर होने के कारण इस योजना के लाभ नहीं ले पा रही थी।
- 6 लाख और महिलाओं के जुड़ने के साथ इस योजना में अब लाभार्थियों की संख्या 1.25 करोड़ से बढ़कर 1.31 करोड़ हो गई है।
- मध्यप्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को साल जून 2022 में प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं। मगर अक्टूबर 2023 से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह करने का उद्देश्य है।
- लाडली बहना योजना के तहत जिन गरीब लाड़ली बहनों के बिजली के बढ़े हुए बिल आए हैं उनके बढ़े बिल सरकार भरेगी। बढ़े हुए बिजली बिलों को इस महीने तक जीरो कर दिया जाएगा और अगले महीने से जिन बहनों की बिजली खपत एक किलोवाट से कम है उनके बिल सिर्फ 100 रुपये आएंगे।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने वाली महिलाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- पहचान प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाडली बहना योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
लाडली बहना योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी। जिसे भरना होगा। इसके बाद उन्हें लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप का पता दिखाई देगा। लाभार्थी बहनों को कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर कर फॅार्म जमा कर देना होगा।
शारंश – लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश
हमने यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।