लाडली बहना आवास योजना
योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को उनका खुद का घर देना है, अभी भी मध्य प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास उनका घर नहीं है और ऐसे लोग जो कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर है या फिर झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर है। ऐसे में सरकार ने इन्हीं लोगों की सुध लेते हुए इस योजना की शुरुआत की हुई है, जिसका मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश में सभी कच्चे घरों को पक्के घरों में तब्दील करना है और सभी बेघर लोगों को घर प्रदान करना है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की लाडली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि उन सभी आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सके। जिन्हें किसी न किसी कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है क्योंकि राज्य में लगभग 23 लाख ऐसे परिवार है जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लागू होने से सभी वर्गों के आवासहीन परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि राज्य के सभी परिवारों को रहने के लिए अपना खुद का पक्का मकान मिल सके।
लाडली बहना आवास योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एवं आवासहीन परिवारों की महिलाओं को पक्के आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना के माध्यम से अपने पक्के आवास का निर्माण कर सकें।
- मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ विशेष रूप से महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। इसलिए इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि महिलाओं के नाम पर दी जाएगी। जो कि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि जब भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान की लागत में वृद्धि की जाएगी तब तब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी लाडली बहन आवास योजना के तहत मकान की लागत में वृद्धि की जाएगी।
- लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के परिवारों को सम्मिलित किया जाएगा।
- ऐसे परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा ताकि सभी आवासहीन परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।
- इस योजना के तहत महिलाओं के नाम पर आवास की सुविधा दी जाएगी जिससे समाज में महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़ेगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगी।
योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाएं पात्र होगी।
- आवेदक महिलाओं की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सभी वर्ग की लाडली बहना इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होगी।
- आवेदक महिला के नाम पर कोई पक्का मकान या प्लॉट नहीं होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी महिला इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगी।
- राज्य के ऐसे सभी गरीब परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो, उसकी मासिक आय 12000 या इससे कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म
इस योजना के अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन फार्म प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल सकता है, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत में जाना होगा। और आनलाइन फार्म प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.
लाडली बहना आवास योजना हेतु आफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- लाड़ली बहना योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत पर जाना होगा।
- वहां आपको अपने दस्तावेजों को दिखाना होगा जिसके बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- आवेदन फॉर्म को भरकर आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी उसके साथ अटैच करनी है।
- फिर उस फॉर्म को आपको वहीं पर जमा कर देना है।
लाडली बहना आवास योजना हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना में आनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके होम पेज खुल जाने पर अप्लाई करें के ओप्शन पर क्लिक करें।
- जहां आपको आवेदन फार्म प्राप्त होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद आपको उसमें सभी आवश्यक जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फिर इस फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
संपर्क विवरण
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु या किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800