Breaking News
Home / Ministries / Home / लाडली बहना आवास योजना: अब लाडली बहनों का पक्का घर फ्री में बनेगा, जानिए क्या है मध्यप्रदेश की यह योजना-

लाडली बहना आवास योजना: अब लाडली बहनों का पक्का घर फ्री में बनेगा, जानिए क्या है मध्यप्रदेश की यह योजना-

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य की बहनों के लिए पहले से ही लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को सरकार के द्वारा 1250 रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं। इसके बाद अब सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं के लिए और भी अच्छे काम कर रही है। सरकार महिलाओं को उनके खुद के घर की सौगात भी देने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आवासहीन बहनों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक लाडली बहना आवास योजना योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी लाडली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य की उन सभी परिवारों की महिलाओं को दिया जाएगा जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना पक्का मकान बनाने में सक्षम नहीं है एवं आवासहीन है।

लाडली बहना आवास योजना

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पहले से चलाई जा रही मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदल दिया गया है, अब इस योजना को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के नाम से जाना जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 9 अगस्त 2023 को मंत्रिमंडल की बैठक में लाडली बहना आवास योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। और  17 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की ऐसी आवासहीन बहनों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन्हें पक्के मकान की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत सभी जाति, धर्म की आवासहीन महिलाओं को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को शामिल किया जाएगा। लाडली बहना आवास योजना के तहत उन सभी बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन्हें किसी न किसी कारण प्रधानमंत्री आवास योजना  का लाभ नहीं मिल सका है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के 4 लाख 75 हजार से अधिक गरीब परिवारों को आवास का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना  के अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2023 तक अपना आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को उनका खुद का घर देना है, अभी भी मध्य प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास उनका घर नहीं है और ऐसे लोग जो कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर है या फिर झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर है। ऐसे में सरकार ने इन्हीं लोगों की सुध लेते हुए इस योजना की शुरुआत की हुई है, जिसका मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश में सभी कच्चे घरों को पक्के घरों में तब्दील करना है और सभी बेघर लोगों को घर प्रदान करना है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की लाडली बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि उन सभी आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सके। जिन्हें किसी न किसी कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है क्योंकि राज्य में लगभग 23 लाख ऐसे परिवार है जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लागू होने से सभी वर्गों के आवासहीन परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि राज्य के सभी परिवारों को रहने के लिए अपना खुद का पक्का मकान मिल सके।

लाडली बहना आवास योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शुरू होने वाली इस योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एवं आवासहीन परिवारों की महिलाओं को पक्के आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना के माध्यम से अपने पक्के आवास का निर्माण कर सकें।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ विशेष रूप से महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। इसलिए इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि महिलाओं के नाम पर दी जाएगी। जो कि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि जब भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान की लागत में वृद्धि की जाएगी तब तब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी लाडली बहन आवास योजना के तहत मकान की लागत में वृद्धि की जाएगी।
  • लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के परिवारों को सम्मिलित किया जाएगा।
  • ऐसे परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा ताकि सभी आवासहीन परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।
  • इस योजना के तहत महिलाओं के नाम पर आवास की सुविधा दी जाएगी जिससे समाज में महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़ेगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगी।

योजना हेतु योग्यताएं

मध्यप्रदेश की जो भी इच्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाएं पात्र होगी।
  • आवेदक महिलाओं की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सभी वर्ग की लाडली बहना इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होगी।
  • आवेदक महिला के नाम पर कोई पक्का मकान या प्लॉट नहीं होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी महिला इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगी।
  • राज्य के ऐसे सभी गरीब परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो, उसकी मासिक आय 12000 या इससे कम होनी चाहिए।

 आवश्यक दस्तावेज

मध्यप्रदेश की जो भी इच्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म

इस योजना के अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन फार्म प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल सकता है, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत में जाना होगा। और आनलाइन फार्म प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ को जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप इस योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही योजना के पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

लाडली बहना आवास योजना हेतु आफलाइन आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश की जो भी इच्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आफलाइन आवेदन करना चाहती हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
  • लाड़ली बहना योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत पर जाना होगा।
  • वहां आपको अपने दस्तावेजों को दिखाना होगा जिसके बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म को भरकर आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी उसके साथ अटैच करनी है।
  • फिर उस फॉर्म को आपको वहीं पर जमा कर देना है।

लाडली बहना आवास योजना हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश की जो भी इच्छुक महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहती हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में आनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके होम पेज खुल जाने पर अप्लाई करें के ओप्शन पर क्लिक करें।
  • जहां आपको आवेदन फार्म प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद आपको उसमें सभी आवश्यक जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर इस फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।

संपर्क विवरण

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु या किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800

शारंश – मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना

हमने यहाँ आपको योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका उसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। अगर आप अन्य किसी योजनाओं के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दी गई अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *