Breaking News
Home / Ministries / Ministry of Social Welfare & Justice / महिला सम्मान बचत पत्र योजना: महिलाओं को होगा बड़ा फायदा केंद्र सरकार की इस योजना से, जानिए लाभ व आवेदन प्रक्रिया :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना: महिलाओं को होगा बड़ा फायदा केंद्र सरकार की इस योजना से, जानिए लाभ व आवेदन प्रक्रिया :

केंद्र सरकार समय-समय पर देश की महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा 1 फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करने के दौरान की गई है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत केवल देश की महिलाएँ ही आवेदन कर लाभ उठा सकती है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं की तरह की एक तरह की वन टाइम बचत योजना है।  महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जो महिलाएँ इस योजना में आवेदन करेंगी उन्हें 2 लाख की बचत पर 7.5 % की दर से ब्याज प्राप्त होगा, इससे महिलाएँ अपनी जमापूंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत ब्याज दर

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत आवेदक महिलाएं दो साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकती हैं, योजना में दो साल की अवधि की दौरान 7.5 % की ब्याज दर के हिसाब से पहले साल में 15000 रूपये का फायदा और दूसरे साल तक पैसे जमा करने पर 16125 रूपये का लाभ मिलेगा, यानी इस तरह दो साल में दो लाख रूपये के निवेश पर आवेदक महिलाओं को योजना के तहत 31000 रूपये का फायदा मिलेगा।

 महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं

महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिलाओं को मिलने वाले लाभ वह विशेषताएं इस प्रकार है।

  • केंद्र सरकार की छोटी बचत योजनाओं की तरह महिलाओं के कल्याण हेतु महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत  की जा रही है।
  • महिला सम्मान बचत पत्र एक तरह की वन टाइम बचत योजना है।
  • योजना में आवेदक महिलाएं एक बारी में दो लाख रूपये तक का निवेश कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत आवेदक महिलाएं दो साल तक निवेश कर सकेंगी।
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5 % है।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिलाओं द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को योजना में निवेश करके टैक्स में छूट दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी अकाउंट खोला जा सकता है।
  • देश में महिलाएँ योजना के तहत बचत करके आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना हेतु योग्यताएं

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत आवेदन हेतु आवेदक महिलाओं के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है जो कुछ इस प्रकार है।

  • महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में आवेदन के लिए देश की सभी महिलाएँ आवेदन के पात्र होंगी।
  • योजना में आवेदन के लिए 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी खाता खोला जा सकता है।

महिला सम्मान बचत योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के आवेदन हेतु आवेदक महिलाओं के पास महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जो कि इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

महिला सम्मान बचत पत्र योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की अभी केंद्र सरकार द्वारा केवल घोषणा की गई है, अभी तक योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। योजना में आवेदन की प्रक्रिया को सरकार जल्द ही शुरू करेगी, जैसे ही इसके आवेदन प्रक्रिया सामने आएगी हम अपने वेव पोर्टल के माध्यम से उसकी जानकारी आपको प्रदान करेंगें।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना पोस्‍ट ऑफिस की एफडी से बेहतर विकल्‍प

आजकल के समय में पोस्‍ट ऑफिस में पांच साल की एफडी पर 7 % के ब्याज दर से ब्‍याज मिल रहा है, वहीं दो साल की एफडी पर  6.8% के ब्याज दर से ब्‍याज मिल रहा है। ऐसे में महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना में निवेश करना कहीं ज्‍यादा फायदेमंद है। ये दो साल में 7.5% तक की ब्याज दर से ब्‍याज दे रही है। इसके अलावा दूसरा फायदा ये है कि पोस्ट आफिस में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में आपको पार्शियल विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन महिला सम्‍मान बचत पत्र में महिलाओं को ये यह सुविधा भी उपलब्ध है।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *