Breaking News
Home / Govt. Initative / राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023: कृषि की पढ़ाई के लिए बालिकाओं को 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी राजस्थान सरकार, शीघ्र करें आवेदन-

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023: कृषि की पढ़ाई के लिए बालिकाओं को 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी राजस्थान सरकार, शीघ्र करें आवेदन-

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं के लिए कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए  राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी बालिकाओं को जो कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे कृषि क्षेत्र में अध्ययन करने वाली छात्रा अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी। राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल राज्य की बालिका छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा छात्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर अलग-अलग प्रोत्साहन राशि प्रदान दी जाएगी। जिससे वे सभी छात्राएं कृषि क्षेत्र की पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेगी।

जाने राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 के बारे में :

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से खेती किसानी के क्षेत्र में रुचि रखने वाली बालिका छात्राओं को अपनी कृषि क्षेत्र की पढ़ाई पूरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को  कृषि की पढ़ाई के लिए 40,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें कृषि विषय में अध्ययन के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं को 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं पीजी और यूजी वाली छात्रों को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कृषि विषय से पीएचडी की पढ़ाई करने वाली छात्रों को 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। के योजना के तहत प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत हर साल सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य :

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा संचालित राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं को कृषि की पढ़ाई करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं को 40,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे छात्राएं अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेगी और कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बना सकेगी। इसके अलावा जो छात्राएं कृषि विषय में अध्ययन करेगी वह अपने आसपास के किसानों को भी कृषि से जुड़ी जानकारी पहुंचा सकेगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं :

    राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के मुख्य लाभ और विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • इस योजना के माध्यम से कृषि की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • केवल राज्य की छात्राएं जो कृषि क्षेत्र में अध्ययन कर रही है। उन लड़कियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्रों को कृषि की पढ़ाई के लिए 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • कृषि में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा।
  • वहीं जो छात्राएं कृषि की पढ़ाई में पीएचडी कर रही है। उन्हें सरकार द्वारा 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेगी।
  • साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य की अन्य छात्राओं को भी कृषि संकाय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर न केवल छात्राएं कृषि क्षेत्र में अपना करियर बना सकेगी। बल्कि अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकेगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 हेतु योग्यताएं :

     जो भी इच्छुक बालिकाएं राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बालिकाओं को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल बालिका छात्राओं को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा को मान्यता प्राप्त सरकारी कृषि विश्वविद्यालय /महाविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुन: प्रवेश लिया है, ऐसी बालिकाएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया है अथवा जो गत वर्ष में फेल हुई हों राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसी छात्राएं योग्य नहीं मानी जाएगी

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज :

    जो भी इच्छुक बालिकाएं राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहती हैं उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल / कॉलेज आईडी कार्ड
  • गत वर्ष कक्षा के अंक तालिका
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 हेतु ई मित्र के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया :

 जो भी इच्छुक बालिकाएं राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना हेतु ई मित्र के माध्यम से आवेदन करना चाहती हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ई मित्र संचालक को राजस्थान छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने के लिए बताना होगा।
  • आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी ई मित्र संचालक को देनी होगी।
  • ई मित्र संचालक द्वारा आपका ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

 जो भी इच्छुक बालिकाएं राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना हेतु आनलाइन आवेदन करना चाहती हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे की ओर किसान सुविधा के सेक्शन में छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वाला पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप की राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *