लखपति दीदी योजना
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सबसे महत्वपूर्ण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की जाएगी। जो की देश की महिलाओं को एक बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए शुरू की जाएगी। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को प्रोत्साहित करके डिजिटलकरण से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और देश में लगभग 2 करोड़ लाखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से देश की सभी महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन
लखपति दीदी योजना का कॉन्सेप्ट राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का हिस्सा है। इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें छोटे-मोटे खुद के काम धंधे शुरू करने के लिए उत्साहित किया जाता है। ड्रोन की उड़ान इस लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन के इस्तेमाल करने के साथ-साथ इसकी मरम्मत करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य
हमारे देश में अब हर क्षेत्रों में बैंकिंग टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग या फिर डिजिटलकरण आदि में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अभी और प्रोत्साहन की आवश्यकता है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रखे गए 2 करोड़ लखपति दीदी के लक्ष्य को पूरा किया जा सके और ऐसे में देश में महिलाओं को सम्मान के साथ व्यापक जीवन व्यतीत करने का भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा ।
लखपति दीदी योजना का कार्यान्वयन
यदि देखा जाए तो भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर ही आधारित है जहां पर पिछले कुछ वर्षों से कृषि हेतु ड्रोन का तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से ही प्राकृतिक खेती को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में लखपति दीदी योजना के माध्यम से 15000 महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसके द्वारा उन महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण और रिपेयरिंग करने की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे वह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना एक बेहतर स्थान प्राप्त कर सकें और इस योजना के माध्यम से जो 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य रखा गया है उसे भी पूरा किया जा सके।
लखपति दीदी योजना का लाभ
- लखपति दीदी योजना के द्वारा देश की महिलाओं को सशक्तिकरण के तौर पर सशक्त बनाया जा सकेगा।
- यह योजना महिलाओं के एक बेहतर जीवन यापन के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- इस योजना के द्वारा देश में प्रथम चरण में 15000 महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसके माध्यम से उन महिलाओं को ड्रोन चलाना और उसे रिपेयर करने की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे वह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।
- कृषि ड्रोन के माध्यम से तकनीकी तौर पर की जा सकेगी। देश की महिलाएं अपनी खुद की खेती ड्रोन तकनीकी के माध्यम से करके एक अच्छी उपज पैदा कर सकेंगी। और देश कृषि तकनीकी क्षेत्र में काफी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा।
योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में योगदान देना आना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उठाने हेतु महिलाओं को तकनीकी एवं टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है।
- देश की उन सभी महिलाओं को इस योजना का पात्र माना जाएगा जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
लखपति दीदी योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
शारंश – प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना
इसे भी पढ़ें :- विश्वकर्मा योजना: क्या है पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ