पोस्ट आफिस टाइम डिपोजिट योजना
अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेस्ट ऑप्शन होता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना में आपको SBI (State Bank of India) से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। इस योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
7.5% की दर से मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस टाइम डिपॉजिट योजना के तहत 5 साल की जमा पर 7.5% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप 1 से 3 साल का टाइम डिपोजिट कराते हैं तो आपको 6.90 % की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 5 साल तक की जमा पर 7.5 % की दर से ब्याज मिलता है।
कैसे डबल होगी आपकी रकम
योजना हेतु योग्यताएं
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउं
- सभी भारतीय व्यक्तिगत या संयुक्त रू
प सेे इस अकाउंट को खोल और संचा लित कर सकते हैं। - 10 वर्ष या इससे अधिक आयु का नाबालिग व्यक्ति भी इस अकाउंट को खोल और संचालित भी सकता है।
- इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं।
- इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना के लाभ
टाइम डिपॉजिट अकाउं
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना
निवेश पर गारंटीड रिटर्न प्रदा न करती है। - टाइम डिपोजिट योजना में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है।
- योजना के तहत 10 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले नाबालिग लोगों के लिए भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।
- इस योजना के तहत न्यूनतम राशि 200 रुपये और ज्यादा से ज्यादा निवेश राशि की कोई सीमा नहीं है।
- अकाउंट आसानी से एक पोस्ट ऑफिस
सेे दूसरे में ट्रांसफर हो सकते हैं। - योजना के तहत जमा की गई राशि को समय से पूर्व निकालने की अनुमति भी है।
- अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है। हालांकि, इसमें प्रीमेच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी लगती है।
टाइम डिपोजिट योजना की विशेषताएं
- टाइम डिपोजिट योजना के तहत खाता किसी भी भारतीय डाकघर में खुलवाया जा सकता है।
-
इसकी खासियत है कि कोई भी नागरिक इसमें अकाउंट खुलवा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
- निवेशक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकता है।
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना
के तहत निवेश 1, 2, 3 या 5 साल का हो सकता है। - यह पोस्ट ऑफिस योजना खाताधारक के निवेश पर गारंटेड रिटर्न देती है।
- टाइम डिपॉजिट अकाउंट व्यक्तिगत रूप से
या संयुक्त रूप से भी खुलवा सकते हैं। - मैच्योरिटी पर टाइम डिपॉजिट अका
उंट की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। - यदि एकाउंट मैच्योर होने पर राशि वापस नहीं ली जाती है, तो मैच्योरिटी की तारीख पर लागू ब्याज
दरों पर मूल जमा राशि उसी अवधि के लिए नई टाइम डिपोजिट योजना में जमा हो जाती है। - एक से अधिक टाइम डिपॉजट अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना
मेंं निवेश करने के लिए न्यूनतम जमा राशि 200 रुपये है।
टाइम डिपॉजिट खाते से समय से पहले राशि निकालना
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउं
- टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने की
तारीख से 1 वर्ष पूरा होने से पहले यदि जमा राशि निकालते हैं तो पोस्ट ऑफिस ब्याज दर के अनुसार साधरण ब्याज देता है। - यदि अकाउंट डिपॉजिट अकाउंट की मेच्योरिटी के समय से पहले निकासी की जाती है, तो लागू ब्याज दर 1% कम दी जाएगी।
शारंश – पोस्ट आफिस टाइम डिपोजिट योजना
ये भी पढ़ें :- जीवन शांति पोलिसी: एलआईसी की इस पोलिसी की ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ-