Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / प्रयास योजना: क्या आपका बच्चा भी उठाना चाहता है इस सरकारी योजना का लाभ तो जानिए पूरी योजना के बारे में-

प्रयास योजना: क्या आपका बच्चा भी उठाना चाहता है इस सरकारी योजना का लाभ तो जानिए पूरी योजना के बारे में-

शिक्षा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नई नई सरकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं। ऐसे ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली छात्रों को विज्ञान के विषय में अधिक रुचि उत्पन्न हो इसीलिए एक नई सरकारी योजना शुरू की गई है। यह योजना  स्कूल के उन छात्रों के लिए है जो विज्ञान विषय में रिसर्च एवं खोज में रुचि रखते हैं। ऐसे छात्र जो स्कूल में पढ़ाई करते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण  योजना प्रमोशन ऑफ रिसर्च एटीट्यूड इन यंग एंड एस्पायरिंग स्टूडेंट ( प्रयास ) को शुरू कर दिया गया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय के द्वारा चालू की गई है। इस योजना के माध्यम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को वैज्ञानिक पद्धति और प्रयोगों से परिचित करवाया जाएगा और उन्हें रिसर्च करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके दिशा निर्देश राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा तैयार कर लिया गया है, जिसकी शुरुआत इस 10 अक्टूबर 2023 से हो जाएगी। इस योजना का लाभ स्कूल में पढ़ने वाले 14 से लेकर 18 साल की आयु वाले छात्रों को ही मिल सकता है, उन्हें इस योजना के तहत 10000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रयास योजना 

प्रयास योजना को शुरू करने का निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है जिसके अंतर्गत उन बच्चों को बढ़ावा दिया जाएगा जो विज्ञान के विषय में नई-नई खोज करने के लिए उत्साहित है। छात्रों के मन में विज्ञान विषय के प्रति रुचि को और बढाया जाए, इस योजना को इसीलिए भी शुरू किया गया है। प्रयास योजना  के लिए जरूरी दिशा निर्देश को NCERT (राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के चलते ही छात्रों के वैज्ञानिक प्रयोग पर जोर दिया जाएगा। प्रयास योजना  को 10 अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया जाएगा। जिसमें यदि कोई भी छात्र आवेदन करना चाहता है तो वह 20 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकता है। और प्रोजेक्ट पूरा होने के पश्चात योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2023 से होगी।

योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि

इस योजना के अंतर्गत जो भी रिसर्च प्रस्ताव सिलेक्ट किए जाएंगे, उन्हें कुल 50000 रुपए का अनुदान प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाएगा। इस पैसे में से 10000 रुपए विद्यार्थी को प्रदान किए जाएंगे और 20000 रुपए विद्यार्थी जिस स्कूल में पढ़ाई करता है, उस विद्यालय को दिए जाएंगे और उच्च शिक्षण संस्थान के एक्सपर्ट को 20000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

योजना का मुख्य उद्देश्य

शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रयास योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए उनकी मदद करना है। छात्रों की विज्ञान विषयों में रुचि उत्पन्न कर सकें। इसीलिए ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा साक्ष्य आधारित विज्ञान के प्रयोग, नवीनता और नई खोज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि भारत के युवा छात्रों के बीच वैज्ञानिक चिंतन पैदा करना और सबूत पर आधारित वैज्ञानिक प्रक्रिया कौशल तथा क्रिएटिविटी का विकास करना है। इसमें पर्सनल रूप से या ग्रुप में रिसर्च अथवा प्रयोग करने के लिए विद्यार्थियों में क्षमता विकास पर भी जोर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसी लोकल समस्या को पहचानना और उसका समाधान किस प्रकार से निकलेगा, इसके बारे में भी चिंतन करने पर जोर दिया गया है।

योजना की अवधि 1 साल 

इस योजना में प्रत्येक विद्यालय में सिर्फ एक ही प्रविष्टि पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिस स्कूल में योजना का कार्यक्रम शुरू होगा, उस स्कूल में योजना की अवधि कार्यक्रम शुरू होने की तारीख से लेकर 1 साल तक होगी। योजना के लिए कार्यकाल का टाइम 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा और 9 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। योजना के अंतर्गत स्कूल में पढ़ाई करवाने वाले विज्ञान विषय के एक टीचर को पूरे कार्यकाल के दरमियान विद्यार्थियों को उनके रिसर्च वर्क में सलाह के लिए नियुक्त किया जाएगा।

प्रयास योजना की मुख्य विशेषताएं 

इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • प्रयास योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्र विज्ञान विषयों में नई-नई खोज करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • इसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत छात्र को या फिर उसके ग्रुप को 10000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के चलते छात्र नवीनतम खोज एवं वैज्ञानिक विचार करके नवीनतम प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगें।
  • छात्रों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग कर वे अपने वैज्ञानिक प्रयोग के लिए नवीनतम उपकरण खरीद सकेंगे।
  • इस योजना के चलते आने वाले समय में छात्रों के साथ साथ उनके द्वारा की गई नवीनतम शोध से पूरे देश को लाभ मिलेगा।

प्रयास योजना हेतु योग्यताएं

देश के जो भी इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का छात्र होना जरूरी है।
  • आवेदक छात्र की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • छात्र को 9वीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा में अध्ययरत होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र की विज्ञान विषय में रुचि होना जरूरी है।
  • देश के सभी स्कूलों के छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना में एक विद्यार्थी या दो विद्यार्थीयों के ग्रुप के साथ स्कूल के एक टीचर और किसी उच्च शिक्षण इंस्टिट्यूट के एक एक्सपर्ट शामिल हो सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

देश के जो भी इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • छात्र का स्कूल आईडी कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रयास योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि आप प्रयास योजना का लाभ उठाने हेतु आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस योजना के तहत आनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी होगी। इसके पश्चात स्कूल मैनेजमेंट टीम द्वारा ही आपका आवेदन शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा।

शारंश – प्रयास योजना

हमने यहाँ आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना के तहत आवेदन करके उसका लाभ उठा सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आप अन्य किसी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दिए गए अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और उस योजना से मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट , आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *