दिल्ली और हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत होने जा रही है। 6 नवंबर 2023 को पंजाब कैबिनेट से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी मिली गई थी। और 27 नवंबर 2023 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ में रेलगाड़ी के द्वारा यात्रा करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
सभी खर्च वहन करेगी सरकार
योजना के तहत पंजाब की सरकार तीर्थयात्रियों के आने-जाने, रहने-खाने समेत अन्य सभी खर्च वहन करेगी। पंजाब से श्री हजूर साहिब की छह दिन की यात्रा पर श्रद्धालुओं का पहला जत्थ रवाना हुआ। तीर्थ यात्रा योजना के तहत जाने वाली ट्रेन में रास्ते के लिए डॉक्टर का भी इंतजाम किया गया है। योजना के तहत पूरी यात्रा छह दिन की रहेगी। वहां पर करीब तीन दिन रहेंगे और पांच गुरुद्वारा देखने का अवसर मिलेगा। सबसे ज्यादा आनंद आपको ट्रेन में जाने का होगा। रास्ते में भजन कीर्तन करते हुए जाएंगे, जो आपको पूरी जिंदगी याद रहेगा।
कौन जा सकता है तीर्थ यात्रा पर
मुुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर तो कोई भी जा सकता है, लेकिन बहुत से लोग गरीबी की वजह से नहीं जा पाते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके पास तीर्थयात्रा पर जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इसलिए यह योजना उनके लिए तीर्थ यात्रा करने का खास अवसर लेेकर आई है। पंजाब से करीब एक हजार तीर्थयात्री ट्रेन से श्री हजूर साहिब जा रहे हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना योजना का मुख्य लक्ष्य है। योजना का उद्देश्य है कि हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को जरूर तीर्थ यात्रा करा कर लाएं।
महिलाओं के लिए खास अवसर
कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को अपने बुजुर्गो, महिलाओं और मां-बाप को तीर्थ यात्रा कराने के लिए समय नहीं होता है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से ये लोग भी तीर्थयात्रा के लिए चले जाते हैं। खास तौर पर महिलाएं तीर्थयात्रा योजना के जरिए भगवान के दर्शन कर आती हैं।
दिल्ली से शुरू हुई थी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले 12 जुलाई 2019 को इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी। दिल्ली सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई थी। इस योजना के तहत दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।