राजस्थान चुनाव
विधानसभा चुनाव 2023 की जंग में जीत हासिल करने के लिए पार्टी का घोषणापत्र काफी अहम होता है। भाजपा राजस्थान चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने में जुट गई हैै। भाजपा घोषणापत्र में जनता से कई वादे कर सकती है। चुनावी घोषणापत्र के लिए लम्बे समय से कार्यकर्ताओं और लाेगों से मिले फीडबैक को शामिल किया जाएगा। भाजपा सरकार आम जनता को बेहतर जीवन यापन के लिए नई योजनाएं लेकर आएगी।
आम जनता के सुझाव से बनेगा भाजपा का घोषणापत्र
राजस्थान चुनाव में भाजपा कर सकती है ये घोषणाएं
भाजपा अपने घोषणा पत्र में सभी वर्ग को साधने का प्रयास कर सकती है। किसानों की आय बढ़ाने से लेकर युवाओं को नौकरी देने तक के वादे किए जा सकते हैं। भाजपा सालाना 20 से 30 हजार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही वृद्धजनों और विधवाओं को दिए जाने वाले भत्ते में बढ़ोतरी करने का वादा भी कर सकती है। इस बार भाजपा अपने घोषणा पत्र में कृषि को प्राथमिकता भी दे सकती है। इसके लिए ऋण राहत आयोग की बेंच बनाई जा सकती है।
एमएसपी खरीद की कमियां दूर करना, किसानों के लिए स्टार्टअप योजना व फंड की व्यवस्था करना, कृषि संसाधनों की योजना, कृषि बिजली कनेक्शन की योजना, सोलर ऊर्जा को बढ़ाना, महिला ऋण कृषि में शामिल करने की घोषणा कर सकती है। सामाजिक न्याय में सरकारी सेवाओं में बैकलॉग भरने, एससी एसटी स्कॉलरशिप योजनाओं को आसान करने, होटल में रहने खाने का विस्तार, तीर्थ के लिए फंड में अलग से व्यवस्था, अंबेडकर पीठ को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाना, जनजाति क्षेत्र में डेवलपमेंट, शिक्षा के क्षेत्र में कई कैटेगरी में विकास कार्य करने की योजना घोषणापत्र में देखने को मिल सकती है।
युवाओं के लिए ये है खास
युवा वर्ग के लिए छात्र संघ चुनाव शुरू करने, छात्रों को आरक्षण देने, उच्च शिक्षा स्वरोजगार की बैंक ऋण पॉलिसी शुरू करने, हॉस्टल में वृद्धि, युवा डिस्काउंट योजना, खिलाड़ी की योजना नौकरी देना, खिलाड़ियों के लिए गोल्ड हंट तैयार करने की योजना है। कर्मचारियों के लिए वेतन, न्यूनतम वेतन में वृद्धि करना, असंगठित कर्मचारियों को राहत देने की योजना भाजपा ने तैयार की है।
महिलाओं को आर्थिक सहायता
निष्कर्ष – राजस्थान चुनाव