भाजपा घोषणापत्र मध्यप्रदेश: 12वीं की छात्रों को फ्री स्कूटी, क्या है खास घोषणापत्र में-
The Indian Iris
November 8, 2023
190 Views
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा घोषणापत्र शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार की गारंटी पर आधारित होगा। भाजपा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की गारंटी देगी। भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए अलग से युवा बजट, महिला सुरक्षा की गारंटी, हर घर रोजगार और मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। वहीं समाज के अलग-अलग वर्ग के लिए भी विशेष घोषणाएं की गई हैं। महिला सुरक्षा को लेकर नई नीति भी घोषणा पत्र में शामिल होगी। भाजपा सरकार किसानों के हितों को लेकर हमेशा से अग्रणी रही है, इस बार भी किसानों को लेकर नई घोषणाएं की गई हैं।
मध्यप्रदेश में भाजपा ने किए ये बड़े ऐलान
स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह खबर काफी खुश कर देने वाली साबित हो सकती है। हर स्कूल से तीन बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए 60% से अधिक अंक प्राप्त करने पर फ्री स्कूटी और लैपटॉप देने की स्कीम को लांच किया है। इसके अलावा प्रदेश के युवा बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए उनको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की है। प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज, या इंजीनियरिंग जैसे बड़े-बड़े कॉलेज में एडमिशन लेने पर प्रदेश के गरीब भाइयों बहनों के बच्चों की फीस भी प्रदेश सरकार ही भरेगी।
मध्यप्रदेश फ्री स्कूटी योजना 2023
सरकार ने एक और बड़ी योजना फ्री स्कूटी योजना का ऐलान किया है। एमपी की शिवराज सिंह सरकार ने स्कूल में टॉप 3 विद्यार्थियों को स्कूटी देने का ऐलान किया है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है।दरअसल, कक्षा 12वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सरकार फ्री में स्कूटी देने की योजना चलाई है।
घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए गए
भाजपा ने एक माह तक घोषणा पत्र समिति के जरिए समाज के अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए थे। सुझाव लेने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मत पेटियां भी लगाई गई थीं। ई-मेल के माध्यम से भी घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिए गए हैं। वहीं युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सातों मोर्चा प्रभारियों की विभिन्न माध्यमों से सुझाव लेने की जिम्मेदारी तय की गई थी। युवा मोर्चा द्वारा 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से सुझाव लिए गए। अधिकांश सुझाव में युवाओं ने कहा है कि उन्हें उच्च शिक्षा बिना शुल्क के उपलब्ध हो और रोजगार की गारंटी भी हो। वहीं चौक चौराहों पर चर्चा में सामने आए अधिकतर सुझाव बेरोजगारी दूर करने से संबंधित रहे। महिला मोर्चा द्वारा लिए गए सुझाव में ज्यादातर गृहणियां बढ़ती मंहगाई से चिंतित हैं।
कर्मचारी वर्ग की मांगें पूरी होंगी
भाजपा सरकार के चार कार्यकाल में कर्मचारियों की कई मांगे पूरी हुई हैं, लेकिन भविष्य को लेकर चिंतित कर्मचारियों की कई महत्वपूर्ण मांगे आज भी लंबित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों को आश्वस्त करा चुके हैं कि उनकी प्रत्येक मांग पूरी की जाएगी। ऐसे में भाजपा के घोषणा पत्र में कर्मचारी वर्ग के हितों को लेकर भी घोषणाएं होगी।
निष्कर्ष – भाजपा घोषणापत्र मध्यप्रदेश
हमने यहाँ आपको मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा घोषणापत्र से संबंधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको सभी जानकारी रोचक लगी होगी। दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।
chhattisgarh vidhan sabha election Madhya Pradesh government Madhya Pradesh ladli bahna yojana Madhya Pradesh scheme Madhya Pradesh Vidhan sabha election 2023-11-08