राजस्थान सरकार ने राज्य की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और महिलाओं की साक्षरता को कम देखते हुऐ निशुल्क स्कूटी वितरण योजना की शुरुआत की है। राजस्थान में इस देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी का वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में से एक है। लाभार्थियों छात्राओं को योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करवाना आवश्यक है तभी वे इस योजना का लाभ प्राप्त सकेंगी।
देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत राज्य की जिन लड़कियों ने केंद्रीय माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में 12वीं की परीक्षा 75 % अंक या उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण की है तो उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से उन महिलाओ को भी लाभ प्रदान किया जायेगा जो विवाहित, अविवाहित, विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है।
देवनारायण स्कूटी वितरण योजना
योजना का मुख्य उद्देश्य
राजस्थान राज्य में महिला की साक्षरता दर कम है इस बात पर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है इस देवनारायण स्कूटी वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की ग्रामीण, गरीब और पिछड़े वर्ग की छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करके साक्षरता की दर को बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान करना है। देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत छात्राओं को स्कूल शिक्षा को पूरा करने और उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि प्रदान करके उनकी आर्थिक सहायता करना है। छात्राएं राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को तो बेहतर बना ही सकती है साथ ही अपनी सेवाओं से समाज एवं बेहतर राष्ट्र का निर्माण भी कर सकता है।
योजना के अंतर्गत वितरित की जाने वाली स्कूटी
राजस्थान के कई जिलों में देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत लगभग 2 लाख छात्राओं को स्कूटी वितरित करने का प्रावधान है। जिनमें से कुछ बांगड़ कॉलेज में 21, गर्ल्स कॉलेज में 3, रोहट कॉलेज में 2, सोजत सिटी में 22, बाली में 8, जैतारण में 14, रायपुर में 3, सुमेरपुर एवं मारवाड़ जंक्शन में 1-1 स्कूटी हाल ही में वितरित की गई हैं।
देवनारायण स्कूटी वितरण योजना हेतु योग्यताएं
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक छात्राओं के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्राओं को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक छात्राओं द्वारा केंद्रीय माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 % अंक या उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
- देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ 12वीं कक्षा व स्नातक प्रथम वर्ष में गैप होने पर छात्राओं को नहीं मिल सकेगा।
आवश्यक दस्तावेज़
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य की जो इच्छुक छात्राएं इस योजना के अंतर्गत आनलाइन आवेदन करना चाहती है, वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- सर्वप्रथम आवेदक छात्रा को राजस्थान की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल आ जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल आ जायेगा जिस पर आपको सिटीजन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आवेदक छात्रा को स्कालरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको देवनारायण स्कूटी वितरण योजना का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको अपना पंजीकरण करना होगा।
- इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, विश्वविद्यालय का नाम, प्रवेश की तिथि आदि भरना होगा।
- फिर आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आवेदक छात्रा को हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगी।
- अब आपको उसे डाउनलोड करना होगा।
- इस प्रकार आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
- फिर उसमें सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद साथ में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा।
- फिर इस आवेदन पत्र को योजना से संबंधित अपने नजदीकी शाखा या कार्यालय में जमा करना होगा।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।