राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत राज्य के अलवर निवासियों के लिए फ्री में मोबाइल देने की घोषणा की गई थी। जिसमें राज्य के सभी जिलों में महिलाओं को फ्री में मोबाइल वितरण किया जाएगा। राजस्थान वासियों के लिए अलवर जिले में योजना के तहत फ्री में मोबाइल फोन वितरण करना शुरू कर दिया गया है। स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश भर में 1.33 करोड़ महिलाओं को मोबाइल वितरण किया जाएगा। यह योजना केवल राजस्थान वासियों के लिए है, क्योंकि यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसलिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
परंतु राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत पात्र महिलाओं को फोन नहीं मिल पा रहे हैं और वे रोजाना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है। सरकार को दिखाने के लिए अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन तो कर दिए लेकिन अब उनके पास महिलाओं को देने के लिए फोन ही नहीं है, ऐसे में क्षेत्र की हजारों महिलाएं और बालिकाएं रोजाना फोन वितरण केंद्र के चक्कर लगाकर वापस घर आ जाती हैं।
राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना
राजस्थान की इस राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने का उद्देश्य है। राजस्थान सरकार ने महिलाओं को शिक्षित बनाने तथा उन्हें ऑनलाइन जोड़ने के लिए अलवर में फ्री में मोबाइल फोन देने की घोषणा की थी, जिससे वे इंटरनेट पर चल रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मोबाइल के माध्यम से जानकारी ले सकेंं, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के माध्यम से फ्री में मोबाइल वितरण किया जाएगा। साथ ही 3 साल तक फ्री में इंटरनेट सुविधा देने का प्रावधान भी है। तथा लोकल एसटीडी कॉल 3 साल तक फ्री में कर दी गई है।
मोबाइल वितरण की शुरूआत जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर 10 अगस्त 2023 से शुरू कर दी गई है। राजस्थान राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत उन सभी महिलाओं को मोबाइल दिया जाएगा जिन्होंनेे, योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
स्मार्टफोन वितरण योजना के मुख्य लाभ लाभ
मुख्यमंत्री स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत अलवर की सभी महिलाओं को निशुल्क मोबाइल स्मार्टफोन दिया जाएगा, जो कि टच स्क्रीन का होगा तथा इस मोबाइल में 3 साल तक इंटरनेट फ्री दिया जाएगा। इस मोबाइल 3 साल तक लोकल, STD, एवं रोमिंग कॉल फ्री होंगे। इस मोबाइल में 5000 ALM की बैटरी होगी।
लाभार्थी महिलाओं को दी जा रही सूचना
राजस्थान की राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत जिन महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। उन्हें टैक्सट मैसेज के जरिए सूचित किया जा रहा है। जो महिलाएं पहले स्मार्टफोन लेने की पात्रता रखती हैं, उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिला प्रशासन की ओर से हर ब्लॉक में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, पेन कार्ड और उनमें दर्ज मोबाइल नम्बर साथ लाना होगा। उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को आईकार्ड भी साथ में लाना होगा।
खैरथल तिजारा की महिलाओं को भी मिलेंगे फोन
नहीं मिला इन महिलाओं को योजना के तहत स्मार्टफोन
राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर महिलाएं बिना फोन लिए ही घर वापस लौट जाती हैं। भिवाड़ी के घटाल की सैकड़ो महिलाओं ने गत 5 सितंबर 2023 को नगर परिषद भिवाड़ी में जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसका कुछ महिलाओं को तो टोकन दे दिए गए और कुछ महिलाओं के टोकन अभी तक नहीं आए हैं। भिवाड़ी के घटाल गांव में ही करीब 200 महिलाओं व छात्राओं ने फोन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं लेकिन अभी तक मात्र 10 महिलाओं को ही स्मार्टफोन मिले हैं।
आवश्यक दस्तावेज
-
पेन कार्ड
-
आधार कार्ड
-
जनाधार कार्ड
-
राशन कार्ड
-
मोबाइल नंबर
-
ईमेल आईडी
स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत स्मार्टफोन लेने की प्रक्रिया
राजस्थान के जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना के तहत स्मार्टफोन लेना चाहती हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- इसके लिए शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा।
- केवाईसी होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।
- इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का डिटेल आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे।
- लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चयन करेगा।
- इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करना होगा।
- इसके बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अगले काउंटर पर जाना होगा।
- वहां भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष – राजीव गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना राजस्थान
इसे भी पढ़ें :- सहकारी ग्राम आवास योजना: किसानों को घर बनाने के लिए मिलेंगे 50 लाख रुपए राजस्थान की इस योजना से, जानिए पूरी जानकारी