Breaking News
Home / Ministries / Welfare Ministries / Health Ministry / पंजाब सरबत सेहत बीमा: प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का निःशुल्क उपचार दिया जाएगा-

पंजाब सरबत सेहत बीमा: प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का निःशुल्क उपचार दिया जाएगा-

पंजाब सरकार द्वारा संचालित इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के उन लोगों को  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है जो अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बड़े-बड़े अस्पतालों में अपनी गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने में सक्षम नहीं होते हैं।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को अस्पतालों में किसी भी बिमारी का इलाज करने के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।इसके लिए पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना  के माध्यम से नागरिकों को राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 

पंजाब सरकार ने अपने राज्य के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2019 में की थी। यह पंजाब राज्य के सभी लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है जो नागरिकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करती है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें नागरिक विभिन्न प्रकार की गंभीर बिमारियों का इलाज करवा सकते है। साथ ही राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत 14.65 लाख SECC लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्र सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। साथ ही बाकि शेष 24 लाख 53 हजार लाभार्थी परिवारों की प्रीमियम लागत पूरी तरह से राज्य सरकार के माध्यम से वहन किया जायेगा।

योजना का मुख्य उद्देश्य

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना राज्य के सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने में मदद करेगी। इस योजना में विभिन्न प्रकार की गंभीर बिमारियों के इलाज को शामिल किया गया है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। इससे नागरिक बिना किसी आर्थिक परेशानी के गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने में सक्षम होंगे।

योजना के तहत शामिल नागरिकों की श्रेणी

इस योजना का लाभ राज्य के लाभार्थी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार के माध्यम से श्रेणी के अनुसार परिवारों को इसमें शामिल किया गया है।

जिसमें श्रमिक, राशन कार्ड धारक, बीपीएल श्रेणी वाले परिवार एवं छोटे व्यापारी, पत्रकार आदि लोगों को शामिल किया गया है।इस प्रक्रिया के अनुसार राज्य के सभी योग्य परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की विशेषताएं

पंजाब सरकार द्वारा संचालित इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी  सार्वजनिक और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लाभार्थी नागरिकों के लिए निःशुल्क  उपचार हेतु 1579 पैकेज शामिल किये गए है।
  • लाभार्थी नागरिक  राज्य में इस योजना का लाभ सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के लाभार्थियों को उनकी श्रेणी एवं पात्रता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • यह योजना पहले से मौजूद बिमारियों को कवर करने में मदद करती है। साथ ही उपचार पैकेज में अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिन का खर्च शामिल किया जाता है।
  • लाभार्थी व्यक्ति नजदीकी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से योजना के ई-कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है।
  • ई कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी नागरिकों को 30 रूपये का शुल्क राशि जमा करनी होगी।
  • योजना के तहत 1392 प्रकार की बिमारियों का इलाज किया जा सकता है। राज्य के लाभार्थी नागरिक दिल की बीमारियां, गुर्दों की बीमारियां, घुटने बदलने, आंखों के आपरेशन, प्रसूति, कैंसर आदि गंभीर बिमारियों का निशुल्क इलाज करा सकते है।
  • इस योजना में कोविड-19 के उपचार को भी शामिल किया गया है।

योजना के मुख्य लाभ

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं।
  • योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवारों को निशुल्क रूप में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
  • योजना का लाभ योग्य नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को श्रेणी के अंतर्गत योजना में शामिल किया गया है।
  • इस योजना में सूचीबद्ध किसी भी निजी एवं सरकारी अस्पतालों के अंतर्गत लाभार्थी नागरिक 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रतिवर्ष निशुल्क प्राप्त कर सकते है।
  • स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार के माध्यम से सभी लाभार्थियों के लिए ई-कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 61 लाख लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष के आधार पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

योजना हेतु योग्यताएं

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक व्यक्ति योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी श्रेणियों के अंतर्गत शामिल होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • साथ ही श्रमिक नागरिकों को योजना के अंतर्गत ई कार्ड हेतु अपना पंजीकरण होगा। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम शामिल हो।

आवश्यक दस्तावेज

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक नागरिकों के लिए निर्माण श्रमिक कार्ड

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही सरकार के माध्यम से अभी योजना हेतु आवेदन से संबंधित कोई ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध की गयी है। इस योजना का लाभ लाभार्थी नागरिकों तक प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारीयों के माध्यम से लाभार्थियों की श्रेणी के अनुसार सूची तैयार की जाएगी।

नागरिक अपनी श्रेणी के आधार पर योजना की आधिकारिक वेबसाइट में अपना नाम योजना की सूची में चेक कर सकते है। जिन नागरिकों का नाम लिस्ट में शामिल होगा वह पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के ई कार्ड-हेतु नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना ई-कार्ड हेतु ऐसे आवेदन प्रक्रिया

जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत ई कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी नागरिकों को अपने नजदीकी CSC केंद्र जाना होगा।
  •  ई कार्ड बनवाने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपने साथ में अपना राशन कार्ड ,बीपीएल कार्ड ,एवं आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाने होंगे।
  • ई कार्ड बनाने हेतु CSC संचालक के पास अपने सभी दस्तावेजों को जमा कराएं।
  • अब ई कार्ड हेतु CSC संचालक के माध्यम से आवेदन किया जायेगा।
  • आवेदन हो जाने के बाद 30 रुपये का शुल्क जमा कराएं।
  • इसके बाद कुछ दिनों बाद CSC केंद्र से अपना ई कार्ड ले सकते है।
  • इस तरह से सरबत सेहत योजना ई कार्ड आवेदन करने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस कार्ड के आधार पर आप सूचीबद्ध अस्पतालों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

संपर्क विवरण

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना से संबंधी  किसी भी तरह की समस्या के समाधान या और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप अधिकारीयों से सम्पर्क करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते है।

  • टोल फ्री नंबर – 104 or 14555
  • ई मेल आईडी – [email protected]

इसे भी पढ़ें :- एस.बी.आई अमृत कलश: दुबारा शुरू, इस योजना से मिलेगा बड़ा फायदा

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *