Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / संचार साथी पोर्टल लॉन्च: अब खोए या चोरी हुए मोबाइल को ढ़ूढ़ना हुआ आसान-

संचार साथी पोर्टल लॉन्च: अब खोए या चोरी हुए मोबाइल को ढ़ूढ़ना हुआ आसान-

अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उसे ढूंढ़ निकालना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन अब टेंशन की बात नहीं, अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढ़ सकेंगे।
17 मई को टेलीकॉम डे के एक दिन पहले 16 मई 2023 को देशभर में संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया है। संचार साथी पोर्टल लॉन्च करने का उद्देश्य मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सुरक्षा देना एवं उनको जागरूक करने के लिए शुरू की गई एक पहल है।

इस पोर्टल पर आपके स्मार्टफोन चोरी होने या गुम हो जाने पर ट्रैकिंग और ब्लॉकिंग की सुविधा मिलेगी। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खास सर्विस को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।

संचार साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

इस पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ निकालने में मदद मिलेगी। पोर्टल पर आप हिंदी अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी इस प्रकार है।

  • मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर पोर्टल की मदद से मोबाइल को ब्लॉक, ट्रैक या ट्रेस किया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर इसे ब्लॉक करने तथा ट्रैक करने पर  निजी डेटा चोरी होने और फ्रॉड होने से बचा जा सकेगा। इसके साथ ही सिम कार्ड भी ब्लॉक किया जा सकेगा।
  • यूजर पोर्टल पर यह भी जान पाएंगे कि उनके नाम पर कितनी सिम चल रही है
  • अनचाही कॉल से छुटकारा मिलेगा और टेलीकॉम नेटवर्क पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • फ्रॉड कॉल पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रोक लगाई जा सकेगी।

संचार साथी पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

इस पोर्टल की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • आपके खोए और चोरी हुए या मोबाइल को ढूंढने में सहायता करता है। और उस मोबाइल को ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है|
  • आपके खोए या चोरी हुए मोबाइल का किसी भी तरह का दुरुपयोग ना हो यह सुनिश्चित करता है|
  • संचार साथी पोर्टल आपको बताता है कि कब आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करना है|
  • आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर ब्लॉक होने के बाद पूरे भारत के नेटवर्क में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता|आईएमइआई नंबर को ब्लॉक करने के उपरांत इसका इस्तेमाल केवल पुलिस विभाग द्वारा आपका मोबाइल ढूंढने के लिए किया जा सकता है|
  • संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को अनब्लॉक करके दुबारा से मोबाइल को अनब्लॉक कर सकते हैं।

मोबाइल  को ब्लॉक करने की प्रक्रिया

खोए या चोरी हुए मोबाइल को संचार साथी पोर्टल की मदद से ब्लाक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा।
  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/  पर जाना है|
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर सामने आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर सिटीजंस सेंट्रिक सर्विसेस पर जाना होगा।
  • सिटीजंस सेंट्रिक सर्विसेस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। जिसमें से आपको चोरी हुए मोबाइल और गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • ब्लॉक करने के लिए आपको चोरी हुए मोबाइल और गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने लॉस्ट मोबाइल रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा|
  • आपको इस फार्म में मांगी गई पूर्ण जानकारी भरनी है। आपको अपना मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, ब्रांड का नाम, मोबाइल के बिल की कॉपी, पुलिस कंप्लेंट और किस जगह पर मोबाइल चोरी हुआ है, आदि सभी जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है।और मोबाइल के जरिए ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा।
  • और दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को सबमिट करना होगा।

अब तक 8000 से ज्यादा मोबाइल की बरामदगी

संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अब तक कुल 4,79,515 मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है, इसके अलावा खोये हुए 2,43,376 मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा चुका है, साथ ही 8,596 मोबाइल फोन की बरामदगी भी हुई है।

मोबाइल ब्‍लॉक करने के लिए IMEI जरूरी

संचार साथी पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर उस मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए IMEI सबसे ज्यादा जरुरी होता है। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी)को ब्लॉक करा देना चाहिए।

यह किसी भी डिवाइस की पहचान करने के लिए एक यूनीक नंबर होता है, जिसमें 15 अंक होते हैं। मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स पर IMEI लिखा होता है। अपने फोन में *#06# डायल करके भी आप IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- चैट जीपीटी: साईबर अपराधियों का काम कर रहा आसान, बढ़े धोखाधड़ी के मामले

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *