Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / गीडा आवासीय: यूपी में होगी 3 फरवरी को यह आवासीय योजना लांच, जानिए डिटेल-

गीडा आवासीय: यूपी में होगी 3 फरवरी को यह आवासीय योजना लांच, जानिए डिटेल-

गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के कालेसर जीरो प्वाइंट पर विकसित होने वाली गीडा की आवासीय योजना 3 फरवरी को लांच होने वाली है। गीडा प्रशासन ने आवासीय योजना की लांचिंग के अलावा धुरियापार में अदाणी समूह की लगने वाली सीमेंट फैक्टरी और कालेसर में बनने वाले लुलु माॅल आदि के लिए एमओयू भी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। योजना के लॉन्च होने के बाद आवेदन भी इसके लिए आमंत्रित हो जाएंगे। यूपी के लोगों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी की तरह है, इससे उन लोगों को छत मिल सकेगी जो इसके जरूरतमंद हैं। गीडा की ओर से लंबे समय बाद यह आवासीय योजना लांच की जा रही है।  जिसको लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

गीडा आवासीय योजना 

80 एकड़ में विकसित होने वाली गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) आवासीय योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को लांच कर सकते हैं। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा। इस योजना में एसडी इंटरनेशनल की ओर से लगभग 250 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है। गोरखपुर शहर का एंट्री प्वाइंट कालेसर है। अब गोरखपुर शहर का ही हिस्सा गोरखपुर से सहजनवा तक है जिस पर ध्यान देते हुए योजना को लांच किया गया हैैै‌।‌ कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास पर विकसित हो रही इस योजना में अगल अलग आकार के करीब 320 से ज्यादा भूखंड होंगेे।

पांच श्रेणियों में होंगे प्लॉट

इस आवासीय योजना के लिए 90 वर्ग मीटर, 120 वर्ग मीटर, 150 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और 250 वर्ग मीटर के प्लॉट बनाए जाएंगे। सभी प्लाॅटों को मुख्य सड़क के सामने रखा जाएगा। अलग-अलग श्रेणी में होने से लोग अपनी जरूरत व क्षमता के मुताबिक प्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। योजना लांच होने के साथ ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा। इसके बाद लॉटरी सिस्टम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। योजना के लांच होने के बाद प्लॉटों के बीच सड़क, बिजली, पानी और जल निकासी के लिए कार्य आरंभ कराए जाएंगे। अभी प्लॉटों की कीमत तय नहीं हो पाई है, लेकिन श्रेणियां तय हो चुकी हैं।

200 एकड़ में विकसित होंगे योजना के तहत प्लाट

गीडा के सीईओ अनुज मलिक के अनुसार इस परियोजना के पहले चरण में लगभग 80 एकड़ में व्यावसायिक योजना के तहत भूखंडों का विकास किया जायेगा। इसमें 10,000 वर्ग मीटर से लेकर 35,000 वर्ग मीटर तक के 13 भूखंड विभिन्न व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु विकसित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 120 एकड़ भूमि पर आवासीय सेक्टर का विकास किया जायेगा। इस योजना को विकसित करने में करीब 250 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इस परियोजना के लिए गीडा द्वारा जमीन का अधिग्रहण आपसी सहमति के आधार पर किया गया है, जिसमें करीब 173 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। कालेसर परियोजना गीडा की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, जो गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है।

आनलाइन पोर्टल होंगे लांच

गीडा में उद्यमियों को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गीडा सेवा पोर्टल का शुभारम्भ भी योगी आदित्यनाथ गीडा के स्थापना दिवस पर करेंगे। गीडा सेवा पोर्टल पर आवंटी अपने भुगतान की धनराशि व देयों की स्थिति  देख कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। साथ ही इस पोर्टल पर घर के नक्शे स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आवंटी  गीडा द्वारा विकसित विभिन्न सेक्टरों से संबंधित अपनी समस्याओं को भी दर्ज कर सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक आवंटी को एक विशिष्ट यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर उनके द्वारा पोर्टल पर आवेदन किया जाएगा।

निष्कर्ष  – गीडा आवासीय योजना उत्तर प्रदेश

हमने आपको उत्तर प्रदेश की गीडा आवासीय योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं, आपको सभी जानकारी रोचक लगी होगी। इस तरह आप पूरी जानकारी प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites, Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें।

इसे भी पढ़ें :- यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना: इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा, जानिए संपूर्ण जानकारी

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *