कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों की शिक्षा के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक अलग-अलग स्तर पर 6 आसान किस्तों में बच्चियों को 25000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जो बेटियों को उचित शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होगी। पहले इस योजना के तहत 15000 रुपए की सहायता राशि दी जाती थी लेकिन अब इसे सरकार द्वारा बढ़ाकर 25000 रुपए कर दी गई है।
कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली धनराशि
यूपी कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली सहायता धन राशि कुछ इस प्रकार है।
- बालिका के जन्म के समय 5000 रुपए
- जन्म के 1 साल बाद टीकाकरण होने पर 2000 रुपए
- कक्षा पहली में प्रवेश लेने पर 3000 रुपए
- कक्षा 6वी में प्रवेश लेने पर 3000 रुपए
- कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए
- कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर 7000 रुपए
योजना का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों का सामाजिक और आर्थिक विकास है जो अच्छी शिक्षा से ही संभव है। इसलिए बच्चियों की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया है जो उन्हें अलग-अलग स्तर पर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना से बेटियों को लेकर लोगों के मन में जो नकारात्मक विचार है उसमें बदलाव आएगा और इससे बेटियों को भी उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
कन्या सुमंगला योजना हेतु योग्यताएं
अगर आप यूपी कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- बालिका और उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- ऐसी बालिका जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- एक परिवार में केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
- आवेदक परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- जुड़वा होने की स्थिति में तीन बच्चियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
यदि आप कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
राज्य के ऐसे इच्छुक नागरिक जो कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.
in/ पर जाएं। - वेबसाइट का होम पेज में दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछीं गई सारी जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करें, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक यूजर आईडी प्राप्त होगी जिसकी मदद से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद योजना का आवेदन फार्म खुलकर आएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।