इस योजना का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम (N.P.C.B) का आरम्भ 1976 में किया गया था । इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्र विज्ञान संस्थान, चिकित्सा महाविद्यालय और ज़िला अस्पतालों का उन्नयन एवं विकास करना है।
लाभार्थी:
- गैर सरकारी संस्था के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन।
लाभ:
- लेंस रहित मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए रु 500 की वित्तीय सहायता।
- लेंस सहित मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए रु 750 की वित्तीय सहायता।
अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: