Breaking News
Home / Ministries / Welfare Ministries / Department of Scheduled Caste and Backward Class Welfare / ग्राम पंचायत को अनुसूचित जातियों के उत्कृष्ट कल्याण के लिए प्रोत्साहन: हरियाणा
PC: www.vaidambh.in

ग्राम पंचायत को अनुसूचित जातियों के उत्कृष्ट कल्याण के लिए प्रोत्साहन: हरियाणा

हरियाणा सरकार केअनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागद्वारा एक नयी योजना का शुभारंभ हुआ । इस योजना का लाभ ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जातियों के उत्कृष्ट कल्याण के लिए दिया जाएगा ।  इस  योजना का आधार 50% केन्द्र और 50% राज्य सरकार के साझेदारी पर  है ।

योग्यता:-

  • ग्राम पंचायत, जो अनुसूचित जातियो के अधिशेष भूमि की कब्जा लेने के लिए मदद किया हो और संबंधित विवादित भूमि निपटान के क्षेत्र में काम किया हो ।
  • ग्राम पंचायत, जो अनुसूचित जाति के कालोनियों में सड़कों के फुटपाथ ,पानी पीने की व्यवस्था और जल निकासी की सुविधा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो ।

लाभ :-

  • योग्य ग्राम पंचायत को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *