देश का भविष्य उसके युवाओं पर निर्भर होता है। देश के युवा जितने अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर होते हैं एवं तरक्की करते हैं, देश का भविष्य उतना ही ज्यादा उज्जवल होता है। इसलिए भारत सरकार भी युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। जिन में से एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। हर साल 12 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए लाभदायक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। यदि युवा अपनी क्षमताओं का सही रूप से उपयोग करते हैं, तो वे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है। मोदी सरकार ने इस योजना को साल 2015 में शुरू किया था। इस योजना में नॉन कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है। सरकार की इस योजना के तहत युवा 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह योजना उन बेरोजगार युवाओं के लिए है और जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। या अपने छोटे से व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस योजना की विशेषता है कि इसमें एक बहुत बड़ी सुविधा है। वो यह है कि इसके तहत लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सुरक्षा के रूप में अपनी संपत्ति को बैंक में जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है, इसके लिए योजना के माध्यम से उन्हें बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर उनकी आर्थिक सहायता की जाती है। इसके तहत, सरकार गैर कॉर्पोरेट और गैर कृषि क्षेत्रों के लिए भी लोन प्रदान करती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की खास बात ये है कि ये कोलैटरल फ्री है यानी इस योजना के जरिए आपको ऐसा लोन मिल जाता है जिसमें कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती।
तीन कैटेगरीयों में लोन सुविधा
- शिशु लोन – इसमें 50 हजार रुपए तक लोन दिया जाता है।
- किशोर लोन – इसमें 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण लोन – इसमें 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। जो की कोलैटरल फ्री होता है, साथ ही इस पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती।
- इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के भुगतान की कुल अवधि 12 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है। लेकिन अगर आप इसे 5 सालों में नहीं चुका पाते हैं, तो इसकी अवधि को 5 साल तक आगे तक बढ़वा सकते हैं।
- इस योजना के तहत लिए जाने वाले लोन की पूरी रकम पर ब्याज नहीं लगता। सिर्फ उस राशि पर ब्याज लगता है, जो आपने मुद्रा कार्ड के जरिए निकालकर खर्च कर दी है।
- अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो भी आप मुद्रा योजना के जरिए लोन ले सकते हैं।
- इस योजना में आपको तीन कैटेगरी में लोन मिलता है। कैटेगरी के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग होती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- लोन के लिए आवेदक की व्यापार कॉर्पोरेट संस्था नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योजना की वेबसाइट में अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा।
- सबसे पहले आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://mudra.org.in/
पर जाएं। - वेबसाइट के होम पेज पर तीन तरह के लोन (शिशु, किशोर, और तरुण) के ओप्शन दिखाई देंगे, आप कैटेगरी का चयन करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा।
- इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर देना होगा।
- बैंक आपके आवेदन को वेरीफाई करेगा और एक ही महीने के अंदर लोन आपको दे दिया जाएगा।