एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति योजना
यह एक केंद्र सरकार की योजना है। यह छात्रवृत्ति योजना साल 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गई थी। इसमें सालाना 12000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती हैै। शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रत्येक वर्ष कक्षा 9 से 12वीं तक के चयनित छात्रों में से एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।
यह छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2023-24 के लिए एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई। यह योजना कक्षा 9 से 12वीं तक के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को लिए है। छात्रवृत्ति की राशि 12,000 रुपए प्रति वर्ष है।
छात्रों के बैंक अकाउंट में आएगी छात्रवृत्ति की राशि
एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना (एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति योजना) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की आठवीं कक्षा के स्तर पर ड्राप आउट को रोकना है। साथ ही ऐसे छात्रों का माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।यह छात्रवृत्ति राज्य सरकार द्वारा छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। इसके तहत हर साल छात्रों को 120000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती हैै। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों के कक्षा 8वीं के बाद विद्यालय छोड़ने की दर को कम करना है। और विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की संख्या में वृद्धि करना है। सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाना और अशिक्षा को समाप्त करना भी इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य है।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना की चयन परिक्षा प्रणाली
एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक विद्यार्थी ने 7वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हों और आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए 50% अंक लाना जरूरी है।
- छात्रों को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- विद्यार्थी को राजकीय स्कूलों में 8वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्यनरत होना आवश्यक होगा।
- उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी छात्रवृत्ति योजना जारी रखने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- जिन छात्रों के माता-पिता की आय प्रति वर्ष 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना का लिए ले सकते हैं ।
आवश्यक दस्तावेज
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए आनलाइन आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- कक्षा 7वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- छात्र के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- मूल निवास प्रमाण
- बैक खाता विवरण
- छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- आवेदक छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। - इसके होमपेज पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदन करने वाले छात्र अपना पता , स्कॉलरशिप श्रेणी, योजना प्रकार, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि महत्वपूर्ण जानकारियां भरें।
- बैंक विवरण प्रदान करें , बैंक का नाम, IFSC कोड, खाता संख्या आदि।
- पहचान विवरण के रूप में आधार या बैंक खाता संख्या का चयन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- जिसके बाद एक एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा।